अफगान पर बयानबाजी कर घिरे शोएब अख्तर, ट्विटर पर लोगों ने ऐसे लताड़ा

शोएब अख्तर ने अफगान टीम पर आरोप लगाया कि अगर अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों के आईडी कार्ड अच्छी तरह चेक किए जाएं तो टीम बैन हो जाएगी.

Advertisement
शोएब अख्तर (फाइल फोटो) शोएब अख्तर (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर अफगानिस्तान टीम को लेकर दिए अपने बयान पर घिर गए हैं. शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच शुरू होने से पहले शोएब अख्तर ने कहा कि हिंदुस्तान अफगान टीम को बैटिंग में परिपक्व नहीं कर पाया. यही नहीं शोएब अख्तर ने अफगान टीम पर आरोप लगाया कि अगर अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों के आईडी कार्ड अच्छी तरह चेक किए जाएं तो टीम बैन हो जाएगी. एक वीडियो जारी कर अख्तर ने ये बातें कहीं. उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ और यूजर्स ने शोएब अख्तर की इस बात पर कई सवाल खड़े किए.

Advertisement

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने कहा कभी पेशावर और रावलपिंडी अफगानिस्तान की टीम का घरेलू मैदान हुआ करता था. हम लोग उनके खिलाड़ियों को ट्रेंड करते थे लेकिन आज वो भारत स्थित दिल्ली और नोएडा चले गए हैं. अब देहरादून उनका घरेलू मैदान बन गया है. भारत ने उन पर काफी निवेश किया है. इतना सब कुछ होने के बाद भी भारत अफगानिस्तान की टीम को बल्लेबाजी में परिपक्व नहीं कर पाया.

साथ ही अख्तर ने कहा कि वर्ल्ड कप मैच के दौरान पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच कोई प्यार नहीं दिख सकता. उन्होंने कहा, 'हमने 30 लाख अफगानों को अपने यहां जगह दी है. हम उन्हें प्यार करते हैं लेकिन मैच के दौरान दोनों के बीच कोई प्यार नहीं हो सकता, क्योंकि पाकिस्तान को ​टूर्नामेंट में 2 अंक चाहिए.' शोएब अख्तर के इस बयान पर टि्वटर पर कई यूजर्स ने उनकी तीखी आलोचना की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement