Shikhar Dhawan on Team India: शिखर धवन का दर्द छलका... एशियन गेम्स में जगह नहीं मिलने पर कही ये बड़ी बात

एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में रहेगी. टीम में रिंकू सिंह को भी जगह मिली है. मगर इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 37 साल के धाकड़ ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली.

Advertisement
भारतीय स्टार ओपनर शिखर धवन. (Getty) भारतीय स्टार ओपनर शिखर धवन. (Getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

Shikhar Dhawan on Team India: यह साल भारतीय टीम के लिए बेहद अहम होने वाला है. टीम के साल खत्म होने तक पहले एशिया कप, फिर एशियन गेम्स और इसी दौरान वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेलना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सितंबर-अक्टूबर में होने वाले हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

मगर इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 37 साल के धाकड़ ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं मिली. माना जा रहा था कि धवन को चीन में होने वाले एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी दी जा सकती है. मगर चयनकर्ताओं को कुछ ओर ही मंजूर था. उन्होंने धवन को टीम से बाहर कर ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तान बना दिया.

Advertisement

धवन का दर्द छलका

अब इसी मामले पर बात करते हुए धवन का दर्द छलका है. उन्होंने पीटीआई से कहा कि एशियन गेम्स की टीम में जगह नहीं मिलने पर वो थोड़े हैरान हुए थे. मगर वो अब भी भारतीय टीम में एंट्री करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. धवन अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं.

'मौका हमेशा रहता है'

धवन ने गुरुवार को कहा, 'जब मेरा नाम एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय टीम में नहीं था, तो मैं यह देखकर थोड़ा हैरान था. मगर फिर मुझे लगा कि उन्होंने कुछ अलग सोचा होगा. आपको इसे समझना और स्वीकार करना होगा. खुश हूं कि ऋतुराज को कप्तान बनाया गया. इसमें सभी युवा खिलाड़ी हैं. मुझे पूर भरोसा हे कि वे अच्छा करेंगे.'

अपनी वापसी को लेकर धवन ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से तैयार रहूंगा. इसलिए मैं खुद को हमेशा फिट भी रखता हूं. भले 1% हो या फिर 20%, मौका हमेशा रहता है. मैं अब भी ट्रेनिंग और खेल में एंजॉय करता हूं. ये चीजें मेरे कंट्रोल में हैं. जो भी फैसला लिया गया है, मैं उसका सम्मान करता हूं.'

Advertisement

19वें एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम:

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा, साई सुदर्शन.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement