धवन बोले, धर्मशाला-कोलकाता की गलतियों से हमने सबक लिया

‘हमने काफी चीजें सीखी हैं. विशेषकर तब, जब हम कोलकाता (श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में) और धर्मशाला (पहले वनडे में) में खेले.’

Advertisement
रोहित और धवन रोहित और धवन

विश्व मोहन मिश्र

  • विशाखात्तनम,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

भारतीय बल्लेबाजों को पिछले कुछ समय में मूव होती गेंद के खिलाफ परेशानी का सामना करना पड़ा है. लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जोर देकर कहा कि उन्हें धर्मशाला और कोलकाता की गलतियों से सबक लिया है.

तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच पर साधारण प्रदर्शन से अगले महीने की शुरुआत से होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों को लेकर सवालिया निशान लगा है. भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जबकि उससे पहले उसे कोई अभ्यास मैच नहीं खेलना है.

Advertisement

रोहित ब्रिगेड के लिए सीरीज जीतने का मौका, लंका भी दिखाएगा दम

श्रीलंका के खिलाफ रविवार होने वाले तीसरे और निर्णायक वनडे से पहले धवन ने कहा, ‘हमने काफी चीजें सीखी हैं. विशेषकर तब, जब हम कोलकाता (श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में) और धर्मशाला (पहले वनडे में) में खेले.’

उन्होंने कहा, ‘गेंद सीम कर रही थी और यह नमी वाला विकेट था, लेकिन इसके बावजूद हम सकारात्मक रवैये के साथ उतरे और हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और बेशक, चीजें हमारे पक्ष में नहीं रहीं, लेकिन हम सभी ने इससे सीखा. कभी-कभी जब आप गिरते हो तो यह अच्छा होता है, आप इससे काफी चीजें सीखते हैं.’

कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे दोहरे शतक की बदौलत भारत मोहाली में दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करने में सफल रहा.

Advertisement

धवन ने अपने साथी बल्लेबाज रोहित की तारीफ. उन्होंने कहा, ‘वह सिर्फ दो मैचों से कप्तान हैं, लेकिन मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और मुझे पता है कि वह कैसे व्यक्ति है.’ उन्होंने कहा, ‘वह दबाव नहीं लेने वाला कप्तान हैं और हमें बेसिक्स सही रखने के लिए कहते हैं.'

उन्होंने कहा, ‘जब भी आप फाइनल (निर्णायक मैच में) में खेलते हो तो बेशक दबाव होता है, लेकिन हम इसके आदी हैं और रविवार को बड़ी संख्या में दर्शक आएंगे.’ धवन ने साथ ही संभावना जताई कि मोहली में हार के साथ श्रीलंका की टीम बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी और भारत इसके लिए तैयार है.

वॉशिंगटन सुंदर बीमार, अभ्यास नहीं किया

इस बीच युवा आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा नहीं लिया. टीम के मीडिया मैनेजर के बताया कि तमिलनाडु के 18 साल के आलराउंडर सुंदर ने बीमार होने के कारण अभ्यास नहीं किया.

सुंदर ने सीरीज के दूसरे वनडे में पदार्पण किया था. उन्होंने इस मैच में एक विकेट चटकाया, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला. भारतीय टीम ने तीन घंटे तक अभ्यास किया.

सुंदर बाएं हाथ से बल्लेबाजी, जबकि दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं. उन्हें चोटिल केदार जाधव के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement