भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में तीसरा वनडे खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन की टीम में वापसी हुई. कोरोना को मात देने के बाद शिखर धवन का वापस आना काफी बेहतर नहीं हो पाया. यहां तक की अपनी शुरुआती 14 बॉल में तो शिखर एक भी रन नहीं बना पाए थे.
तीसरे वनडे मुकाबले में शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी की वापसी हुई. शिखर धवन अपनी इस पारी में सिर्फ 10 रन ही बना पाए और उन्होंने 26 बॉल खेलीं. शिखर धवन अपनी शुरुआती 14 बॉल में एक भी रन नहीं बना पाए थे.
उसके बाद 15वीं बॉल पर उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाया और अपना खाता खोल लिया. हालांकि, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरे और शिखर भी बाद में अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा पाए. ओडिएन स्मिथ की बॉल पर शिखर जेसन होल्डर को अपना कैच थमा बैठे.
शिखर धवन ने एक बार फिर वनडे टीम में अपनी जगह पक्की की है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि इस सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें कोविड हो गया था इसी वजह से दो मैच नहीं खेल पाए.
तीसरे वनडे में टीम इंडिया की खराब शुरुआत
टीम इंडिया की शुरुआत इस मैच में काफी खराब रही, कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर में ही आउट हो गए. उसी ओवर में विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे और फिर शिखर धवन भी 10वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे.
गौरतलब है कि टीम इंडिया इस सीरीज़ पर पहले ही कब्जा कर चुकी है, अहमदाबाद में ही ये तीनों वनडे खेले गए जिसमें टीम इंडिया 2-0 से आगे चल रही है. भारत ने इस आखिरी मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं. श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, कुलदीप यादव और दीपक चाहर को टीम में जगह मिली है.
aajtak.in