Russia-Ukraine War पर शेन वॉर्न ने दिया था किसका साथ, किया था ये ट्वीट

शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दिया है. वॉर्न ने रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी थी...

Advertisement
Shane Warne (File Photo) Shane Warne (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:39 PM IST
  • शेन वार्न का 52 साल की उम्र में निधन
  • उनकी मृत्यु थाईलैंड के कोह सामुई में हुई

ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड शेन वार्न ने 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ है. शेन वॉर्न थाईलैंड में मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक शेन वॉर्न अपने विला में मौजूद थे, और उन्हें वहां अचेत पाया गया.

वॉर्न हमेशा दुनिया में चल रहे मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखते थे. हाल ही में उन्होंने ट्वीट कर रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर भी अपनी बात रखी थी. उन्होंने खुलकर यूक्रेन का सपोर्ट और रूस का विरोध किया था. उन्होंने यूक्रेन के पक्ष में संदेश लिखा और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया है.

Advertisement

रूस-यूक्रेन युद्ध पर क्या कहा था वॉर्न ने?

शेन वॉर्न ने लिखा था, 'पूरी दुनिया यूक्रेन के लोगों के साथ है क्योंकि वे रूसी सैन्य बलों द्वारा अकारण और अनुचित हमले का शिकार हुए है. तस्वीरें भयावह हैं और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. मेरे यूक्रेनी साथी आंद्रे शवचेंको को ढेर सारा प्यार.'

अपने विला में अचेत अवस्था में मिले थे वॉर्न

शेन वॉर्न के मैनेजमेंट द्वारा जारी इस बयान में कहा गया कि उनकी मृत्यु थाईलैंड के कोह सामुई में हुई. बयान में कहा गया, 'शेन अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए और चिकित्सा कर्मचारियों के बेस्ट प्रयासों के बावजूद, उन्हें पुनर्जीवित नहीं किया जा सका.'

वॉर्न ने ही डाली थी बॉल ऑफ द सेंचुरी

कलाई के जादूगर कहे जाने वाले शेन वॉर्न ने अपनी गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को चकमा दे दिया करते थे. एक बार उन्होंने ऐसी बॉल फेंकी थी, जो इतिहास में 'बॉल ऑफ द सेंचुरी' के नाम से दर्ज हो गई है. उनकी 90 डिग्री पर टर्न लेती हुई गेंद पर इंग्लैंड के माइक गेटिंग क्लीन बोल्ड हुए थे. यह बॉल 1993 की एशेज सीरीज में फेंकी गई थी. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement