IPL Mega auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन से दो नई टीमें शामिल होने वाली हैं. इसमें लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल को पहले ही सौंप दी गई है. इस टीम को RPSG ग्रुप ने खरीदा है, जिसके मालिक संजीव गोयनका हैं. संजीव ने केएल राहुल को लेकर एक खुलासा किया है.
आजतक को दिए इंटरव्यू में संजीव गोयनका ने कहा कि टीम खरीदने के बाद केएल राहुल को कप्तान बनाने के बारे में विचार किया गया था. तब उनके पास राहुल के नंबर तक नहीं थे. इसके बाद केएल राहुल के नंबर निकाले. एक मैसेज किया और फिर बात की. जब बात हुई, तब यह समझ आ गया कि जो मैं सोच रहा था, वह सही है. यह ग्रेट खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि ग्रेट लीडर भी है.
लखनऊ टीम के मालिक को केएल पर विश्वास
संजीव ने कहा कि राहुल की सोच बहुत अच्छी है. कूल, कलेक्टिव और शांत स्वभाव वाले हैं. नॉन एक्स्प्रेसिव है. मेरी ही सोच की तरह है. उनके अंदर कुछ भी चल रहा हो, लेकिन बाहर महसूस नहीं होने देते हैं. एक विश्वास मुझे जगा. मैं बहुत सालों से देख रहा हूं. मुझे लगता है कि केएल को ज्यादा मौके मिले नहीं हैं, लेकिन उन्हें जितने ज्यादा मौके दिए जाएंगे, वे उतने ही सफल साबित होंगे. मुझे आशा तो है. उसके साथ विश्वास भी है कि वे बहुत ही अच्छे कप्तान और बहुत ही अच्छे लीडर साबित होंगे.
केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में साइन किया
अगले आईपीएल सीजन के लिए मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होगी. इससे पहले लखनऊ ने केएल राहुल को 17 करोड़ रुपए में साइन किया है. राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और रवि बिश्नोई अभी लखनऊ टीम का हिस्सा हैं. वहीं, दूसरी नई टीम अहमदाबाद ने अपनी टीम में हार्दिक पंड्या, राशिद खान और शुभमन गिल को शामिल किया है. अहमदाबाद टीम की कमान हार्दिक के हाथों में सौंपी गई है.
राहुल ने वीडियो मैसेज शेयर किया था
लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान बनाया है. लखनऊ ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर कप्तान केएल राहुल का संदेश पोस्ट किया. राहुल ने वीडियो में कहा कि उन्हें गर्व है कि वह लखनऊ की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने टीम के मालिकों टीम की शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि वह लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं.
गौतम गंभीर लखनऊ टीम के मेंटर होंगे
बता दें कि लखनऊ पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रही है. ये आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी टीम है, जिसे RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा है. लखनऊ के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर बतौर मेंटर और जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर बतौर कोच जुड़े हैं.
aajtak.in