Sam Curran: T-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी बाहर, IPL में लगी चोट

दुबई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. ऑलराउंड सैम कुरैन चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं, सैम को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी है.

Advertisement
Sam Curran and Tom Curran Sam Curran and Tom Curran

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका
  • ऑलराउंडर सैम कुरेन वर्ल्ड कप से बाहर

Sam Curran T-20 WC: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. आईपीएल में खेल रहे सैम कुरेन को पीठ में चोट के चलते वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया है. सैम कुरेन अभी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं, लेकिन अब वह जल्द ही वापस इंग्लैंड लौटेंगे और वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहेंगे. 

Advertisement

वर्ल्ड कप के साथ-साथ सैम कुरेन अब आईपीएल का हिस्सा भी नहीं रहेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बात की जानकारी दी है. 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में सैम कुरेन का दिक्कत पैदा हुई थी. जिसके बाद जो स्कैन किए गए, उनमें चोट का पता लगा है. 

ECB का कहना है कि सैम कुरेन जल्द ही यूके वापस लौटेंगे, जहां पर बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में उन्हें रखा जाएगा. 

सैम कुरेन की जगह उनके भाई टॉम कुरेन का अब वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में जगह मिली है. टॉम कुरेन के अलावा सरे के लिए खेलने वाले रीस टॉपली को भी रिजर्व प्लेयर के तौर पर इंग्लैंड टीम के साथ जोड़ा जाएगा. 


इंग्लैंड के कई खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में टूर्नामेंट खत्म होने के बाद वो यहां से ही वर्ल्ड कप का हिस्सा बन जाएंगे. जबकि जो खिलाड़ी आईपीएल में नहीं हैं, वो सोमवार को ही ओमान पहुंचे हैं. इंग्लैंड की टीम 16 अक्टूबर तक ओमान में रहेगी और बाद में दुबई शिफ्ट कर जाएगी. 17 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्डकप शुरू हो रहा है. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम: इयॉन मोर्गन, मोइन अली, जॉन बेयरस्ट्रॉ, सैम बिलिंग्स, जॉस बटलर, टॉम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टॉन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

रिजर्व: लियाम डेवसन, रीस टॉपली, जेम्स विन्से

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement