मास्टर ब्लास्टर सचिन के लिए पहला बल्ला उनकी बहन ने खरीदा था

बहन सविता ने सचिन के लिए पहला बल्ला खरीदा था, जो कश्मीर का बना था.

Advertisement
सचिन पर रिलीज होनेवाली फिल्म का पोस्टर सचिन पर रिलीज होनेवाली फिल्म का पोस्टर

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

किसी भी क्रिकेटर के लिए उसका पहला बल्ले हमेशा स्पेशल रहता है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी ऐसा ही है. एक और जहां सचिन का हौसला बढ़ाने में उनके भाई अजीत तेंदुलकर आगे रहे, वहीं उनकी बहन सविता का भी कम योगदान नहीं रहा. सविता ने उनके लिए पहला बल्ला खरीदा था, जो कश्मीर का बना था.

 

सचिन पर बनी फिल्म, ' सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स' 26 मई को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माता रवि भागचंदका के मुताबिक- एक क्रिकेटर का पहला बल्ला हमेशा अनमोल और खास होता है. क्योंकि वह  इससे अपनी 'यात्रा' की शुरुआत करता है. यहां तक कि सचिन को भी याद है कि उनका पहला बल्ला उन्हें उनकी बहन सविता ने गिफ्ट किया था.

यह फिल्म में सचिन के क्रिकेट और उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी है. जिसमें उनके जीवन के उन पहलुओं का खुलासा किया गया है, जिन्हें पहले कभी या देखा या सुना नहीं गया है. हाल में जारी इस बायोग्राफिकल ड्रामा के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिसपॉन्स मिला है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement