रोड सेफ्टी पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है. जिसमें वे दोपहिया चलाने वाले को ही नहीं, पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनने की सलाह देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हेलमेट पहनने की आदत डालने पर जोर डालते हुए मेसेज पोस्ट किया है. उन्होंने अपने संदेश में HelmetDaalo2.0 #RoadSafety हैशटैग के इस्तेमाल किया है.
इस वीडियो में कार पर बैठे सचिन लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हैं. लेकिन बाइक के पीछे बैठी महिला को बगैर हेलमेट देख आवाज देते हुए नजर आ रहे हैं कि वह भी अपनी सुरक्षा का ख्याल रखे. साथ ही कहते हैं, 'केवल बाइक चलाने वाले ही हेलमेट क्यों पहनें. बाइक के पीछे बैठीं दो महिलाओं को बगैर हलमेट के मैंने देखा.' इसके बाद वीडियो में सचिन उस महिला को दिखाते हैं, जो बिना हेलमेट की है. उससे कहते हैं कि चलाने वाला चोटिल होगा, तो आप भी चोटिल होगी. यह कहते हुए वह अपनी कार का शीशा चढ़ाकर आगे बढ़ जाते हैं.
इससे पहले भी कई बार सचिन रोड सेफ्टी पर गंभीर दिखे हैं. एक वीडयो में वे बाइक सवार दो फैंस को डांटते दिखे थे. सचिन कार में बैठे थे और बाइक सवार कार की खिड़की के पास उनकी तस्वीरें ले रहे थे. सचिन यह कहते हुए सुने गए कि- प्रॉमिस करो, नेक्स्ट टाइम हेलमेट डालोगे. दरअसल दोनों लड़कों ने हेलमेट नहीं पहना था.
विश्व मोहन मिश्र