सचिन तेंदुलकर ने पानी भरी पिच पर की ताबड़तोड़ बैटिंग, Video देख फैंस हुए हैरान

भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर पानी भरी पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने का एक वीडियो पोस्ट किया है.

Advertisement
Sachin Tendulkar Sachin Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

  • सचिन तेंदुलकर ने पानी भरी पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास किया
  • सचिन ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

क्रिकेट में भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर पानी भरी पिच पर बल्लेबाजी का अभ्यास करने का एक वीडियो पोस्ट किया है. सचिन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'खेल के प्रति जुनून और प्यार के कारण आप अभ्यास करने के नए-नए तरीके निकाल लेते हो और इससे भी ज्यादा आप जो कर रहे हो उसका लुत्फ उठाते हो.'

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने जो वीडियो अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर शेयर किया है उसमें वह पानी से भरी पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, मास्टर ब्लास्टर ऐसी पिच पर लेदर की जगह टेनिस बॉल से प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस मुश्किल पिच पर सचिन बेहतरीन शॉट्स खेल रहे हैं.

सचिन ने वीडियो के साथ लिखा ये संदेश

सचिन ने अपने इस प्रैक्टिस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'खेल के लिए प्यार और जुनून आपको प्रैक्टिस करने के नए तरीके खोजने में मदद करता है. सबसे ज्यादा आपको इसमें मजा आता है.' तेंदुलकर ने हाल ही में लिंकडिन पर पोस्ट किए एक वीडियो में कहा था कि उन्हें पारी की शुरुआत करने के लिए टीम प्रबंधन के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था.

सचिन ने कहा था, '1994 में मैंने जब भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी की शुरुआत की थी तब सभी टीमों की रणनीति होती थी कि विकेट बचाया जाए. लेकिन मैंने थोड़ा अलग किया. मैंने सोचा कि आक्रामक होकर विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर हमला कर सकता हूं, लेकिन मुझे सलामी बल्लेबाजी के लिए टीम प्रबंधन के सामने गिड़गिड़ाना पड़ा था. मैंने कहा था कि अगर मैं विफल हो गया तो मैं दोबारा नहीं कहूंगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैंने ऑकलैंड में 49 गेंदों पर 82 रन बनाए थे. इसके बाद मुझे दोबारा कुछ कहने की जरूरत नहीं पड़ी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement