आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर भले ही खत्म हो गया हो लेकिन इस सीजन RR ने पावरप्ले में सबसे ज़्यादा 57 छक्के जड़े हैं. वो इस मामले में हर टीम से कहीं आगे हैं. वही, उनके स्टार सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने व्यक्तिगत रूप से सबसे अधिक 22 छक्के ठोके हैं, जो इस सीजन में अब तक किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा पावरप्ले में सबसे ज़्यादा है. इस सीजन राजस्थान ने 14 मैच में सिर्फ 4 मैच जीते और 9वें पायदान पर हैं.
यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन 208 गेंदों में 22 छक्के लगाए हैं. जायसवाल के बाद मिचेल मार्श (दिल्ली कैपिटल्स) ने 160 गेंदों में 18 छक्के लगाकर दूसरा स्थान हासिल किया है. तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं जिन्होंने अपने नए आक्रामक अवतार में 119 गेंदों में 15 छक्के जड़े हैं.
इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह (PBKS) और राजस्थान के ही युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी ने 14-14 छक्के लगाए हैं. खास बात यह है कि सूर्यवंशी ने ये कारनामा सिर्फ 70 गेंदों में किया है.
यह भी पढ़ें: CSK vs RR: राजस्थान ने जीत के साथ ली विदाई, सीएसके को 6 विकेट से हराया, वैभव ने धोनी के हर पैंतरे पर फेरा पानी
टीमों का पावरप्ले प्रदर्शन
जहां तक टीमों की बात है, राजस्थान रॉयल्स ने अब तक पावरप्ले में 57 छक्के जड़े हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि उनकी टॉप ऑर्डर रणनीति आक्रामक बल्लेबाज़ी पर केंद्रित है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 40 छक्कों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि पंजाब किंग्स (PBKS) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 36-36 छक्के लगाए हैं. मुंबई इंडियंस (MI) भी करीब हैं, उनके नाम 35 छक्के दर्ज हैं.
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने 188 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी राजस्थान ने 18वें ओवर में ही ये मैच जीत लिया. वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की आतिशी पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद.
aajtak.in