लंगड़ा रहे थे टेलर, एक पैर पर खड़े होकर अपनी टीम को दिलाई जीत

टेलर ने यह भी खुलासा किया कि मेडिकल स्टाफ ने उन्हें दर्द के कारण रिटायर हर्ट होने का विकल्प भी दिया था.

Advertisement
रॉस टेलर रॉस टेलर

तरुण वर्मा

  • डुनेडिन (न्यूजीलैंड) ,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

रॉस टेलर की 'रिकॉर्ड' नाबाद 181 शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया. इस मैच में जीत हासिल कर मेजबान टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली है.

टेलर जांघ में चोट के कारण अपनी इस पारी के दौरान लंगड़ाकर भी चल रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार जज्बा दिखाते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. टेलर का यह 19वां वनडे शतक था, उनकी इस नाबाद पारी में 17 चौके और छह छक्के शामिल थे.

Advertisement

जब टेलर मैदान से बाहर आ रहे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे और दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाई. टेलर ने यह भी खुलासा किया कि मेडिकल स्टाफ ने उन्हें दर्द के कारण रिटायर हर्ट होने का विकल्प भी दिया था.

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने नौ विकेट के नुकसान पर 335 रनों का स्कोर बनाया. इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाकर हासिल कर लिया.

चोटिल रॉस टेलर ने दर्द के बावजूद खेलते हुए नाबाद 181 रन की शानदार पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को चौथे वनडे मैच में पांच विकेट से हरा दिया.

एक पैर पर खेली अद्भुत पारी

टेलर ने इस मैच में अपने वनडे करियर में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 2011 में 131 रनों का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया था.

Advertisement

टेलर ने वनडे क्रिकेट की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक को अंजाम दिया. उनकी पारी की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने अपने पैर में पुरानी चोट के कारण उठे दर्द के बावजूद पूरे शरीर का भार एक पैर पर सहकर इस शानदार पारी को खेला. अब इस सीरीज का फैसला शनिवार को क्राइस्टचर्च में होने वाले मुकाबले से होगा.

इसके अलावा, टेलर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया. इस सूची में शेन वॉटसन (185) पहले स्थान पर हैं.

लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी :   

185*  शेन वॉटसन  विरुद्ध   बांग्लादेश, 2011

183*  एमएस धोनी  विरुद्ध  श्रीलंका, 2005

183   विराट कोहली विरुद्ध  पाकिस्तान, 2012

181*  रॉस टेलर  विरुद्ध   इंग्लैंड, 2018

रॉस टेलर पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टॉप 3 से नीचे नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 150+ से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 146 रन बनाए थे.

नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी:

189* - सर विव रिचर्ड्स  विरुद्ध   इंग्लैंड, 1994

181* - रॉस टेलर  विरुद्ध   इंग्लैंड, 2018

180 - सर विव रिचर्ड्स  विरुद्ध  श्रीलंका, 1987

रॉस टेलर पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान नंबर 4 पर बैटिंग करते हुए 150+ से ज्यादा रनों का स्कोर बनाया है.

Advertisement

190 पारियों में 19वां शतक

रॉस टेलर ने 190 पारियों में 19वां शतक जड़ दिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है. सचिन ने 201 पारियों में 19 शतक बनाए थे. वहीं सौरव गांगुली ने 203 पारियों में 19 शतक बनाए. इस लिस्ट में सबसे ऊपर अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम है. उन्होंने 104 पारियों में 19 शतक बनाए थे. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 124 पारियों में 19 शतक बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement