अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आईसीसी अवॉर्ड्स (ICC Awards 2019) का ऐलान कर दिया है. पिछली रात टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी, लेकिन अगली सुबह हिटमैन रोहित शर्मा को लिए अच्छी खबर आई. 32 साल के रोहित शर्मा को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ODI Cricketer of the Year) चुना गया है.मौजूदा आईसीसी अवार्ड्स में कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने भी अवार्ड्स बटोरे.
उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप-2019 के दौरान रिकॉर्ड 5 शतक जमाए थे. और पिछले साल उनके खाते में 7 वनडे शतक रहे. साध ही वह 2019 कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक 1490 रन बनाए. 28 वनडे मुकाबलों में 57.30 की औसत से उन्होंने बल्लेबाजी कर यह उपलब्धि हासिल की.
वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज विराट कोहली को खेल भावना के लिए 2019 Spirit of Cricket Award दिया गया. विराट ने वर्ल्ड कप के दौरान दर्शकों से स्टीव स्मिथ की हूटिंग न करने की अपील की थी. स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे थे. विराट ने स्मिथ के लिए तालियां बजाने का आग्रह किया था.
कोहली की खेल भावना -
यह पुरस्कार उन्हें स्मिथ की हूटिंग की कोशिश कर रहे प्रशंसकों को ऐसा करने से रोकने और उनकी हौसला अफजाई में तालियां बजवाने के लिए दिया गया है. बॉल टैंपरिंग के आरोप सिद्ध होने के बाद स्मिथ पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने विश्व कप मैच में वापसी की थी. दरअसल, मैच में कप्तान कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे. उस वक्त स्मिथ बाउंड्री के पास फील्डिंग कर कर रहे थे. वहां मौजूद दर्शकों ने स्मिथ को चिढ़ाना शुरू कर दिया. तब कोहली ने उन्हें ऐसा करने से रोका था.
बेन स्टोक्स को सबसे बड़े पुरस्कार प्लेयर ऑफ द ईयर (Player of the Year) के लिए ‘सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी’ से नवाजा गया. इस धाकड़ ऑलराउंडर की बदौलत इंग्लैंड ने पहली बार वर्ल्ड कप जीता. साथ ही 28 साल के स्टोक्स ने टेस्ट में जुझारु नाबाद 135 रनों की जोरदार पारी खेली थी और इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीड्स टेस्ट एक विकेट से जिताया था .
बुधवार को ऐलान किए गए आईसीसी अवार्ड्स के दौरान भारत के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली वर्ष की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीमों के कप्तान चुने गए हैं.
कोहली के अलावा चार अन्य भारतीय क्रिकेटर को आईसीसी के टेस्ट और वनडे टीम ऑफ द ईयर में चुना गया है. टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल (टेस्ट), जबकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को वनडे टीम में जगह मिली है.
टेस्ट टीम ऑफ द ईयर (बैटिंग ऑर्डर में): मयंक अग्रवाल, टॉम लाथम, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नील वैग्नर, नाथन लियोन.
वनडे टीम ऑफ द ईयर (बल्लेबाजी क्रम में): रोहित शर्मा, शाई होप, विराट कोहली (कप्तान), बाबर आजम, केन विलियमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव.
ऑस्ट्रेलियाई नवोदित बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को ICC Men's Emerging Cricketer चुना गया. साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से लाबुशेन का जबर्दस्त प्रदर्शन रहा. उन्होंने 64.94 की औसत से सर्वाधिक 1104 बनाए.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर (2019 Test Cricketer of the Year) चुना गया है. उन्होंने 2019 में सर्वाधिक 59 विकेट निकाले.
भारत के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल नवंबर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे और पुरुषों के टी-20 इंटरनेशनल मैच की एक पारी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया. चाहर के स्पेल को आईसीसी ने टी-20 इंटरनेशनल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर (T20I Performance of the Year) करार दिया.
रिचर्ड इलिंगवर्थ वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंपायर (2019 Umpire of the Year) बने.
स्कॉटलैंड के काइल कोएट्जर वर्ष के एसोसिएट क्रिकेटर (Associate Cricketer of the Year) बने.
aajtak.in