Rohit Sharma, IND vs ENG 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बढ़ाई टीम की टेंशन... प्रैक्टिस में हुई ये परेशानी

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले शुरुआती 2 मुकाबलों तक यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. मगर तीसरे मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म ने टेंशन बढ़ा दी है...

Advertisement
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा.

aajtak.in

  • राजकोट,
  • 14 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

Rohit Sharma, IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है. यह खबर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर है. रोहित नेट प्रैक्टिस के दौरान बिल्कुल भी लय में नजर नहीं आए.

बड़ी बात तो यह रही है कि प्रैक्टिस के दौरान रोहित शर्मा एक नेट बॉलर की गेंदबाजी के दौरान क्लीन बोल्ड हुए. साथ ही बाहर जाती गेंद पर बल्ले का किनारा भी लगा बैठे. बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है.

Advertisement

फिलहाल दोनों टीमों के बीच यह सीरीज शुरुआती 2 मुकाबलों के बाद 1-1 की बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला गुरुवार (15 फरवरी) से राजकोट में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा.

नेट बॉलर के सामने स्ट्रगल करते दिखे रोहित

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में एक बड़ा दावा किया है. उसके मुताबिक, रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान एक नेट बॉलर के सामने काफी परेशान और स्ट्रगल करते नजर आए. जब उस नेट बॉलर ने इन-स्विंग बॉल डाली, तो रोहित उसे जज नहीं कर सके और बोल्ड हो गए.

मामला यहीं नहीं रुका, उस नेट बॉलर ने अपनी अगली गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर फेंकी. इसे खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा अपने बल्ले का किनारा लगवा बैठे. यदि यह किनारा मैच में लगता है तो प्लेयर विकेटकीपर के हाथों या स्लिप में कैच आउट हो सकता है.

Advertisement

पिछली 8 टेस्ट पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं

बता दें कि इस सीरीज में वैसे भी रोहित शर्मा की फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. रोहित ने पिछली 8 टेस्ट पारियों में एक भी फिफ्टी नहीं लगाई है. भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हैदराबाद टेस्ट की दोनों पारियों में 24 और 39 रन बनाए थे.

जबकि सीरीज के दूसरे टेस्ट में 14 और 13 रन ही बना सके थे. इससे पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका दौरे पर 2 टेस्ट की सीरीज केली थी. तब भी रोहित ने दोनों मैचों की 4 पारियों में 5, 0, 39 और 16 रन बनाए थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement