India vs Pakistan T20 World Cup: 'भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर एक दूसरे से मिलने पर क्या बातें करते हैं?', रोहित-बाबर ने दिए दिलचस्प जवाब

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज रविवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है. इससे एक दिन पहले यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट की सभी 16 टीमों के कप्तान सामने आए. इसी दौरान रोहित शर्मा और बाबर आजम ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. जब भारत-पाकिस्तान के क्रिकेटर मिलते हैं, तो क्या बात करते हैं, इसका भी खुलासा किया.

Advertisement
Babar Azam and Rohit Sharma (Twitter) Babar Azam and Rohit Sharma (Twitter)

aajtak.in

  • पर्थ,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 AM IST

India vs Pakistan T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी जब मैदान में होते है, तो टीम के खिलाड़ियों के अलावा मुकाबला देख रहे फैन्स की सांसें भी थम जाती हैं. यह मैच काफी रोमांचक होता है. इस गेम में हर एक प्लेयर और फैन पर अलग ही तरह का प्रेशर होता है. मगर खेल के बाद और पहले भी फैन्स ने हमेशा ही दोनों टीम के खिलाड़ियों को हंसते हुए गले मिलते औऱ बातें करते देखा है.

Advertisement

मगर इस दौरान फैन्स के बीच यह भी जानने की उत्सुकता रहती है कि आखिर भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आपस में क्या बातें करते हैं? क्या दोनों टीम के खिलाड़ी मैच को लेकर, दबाव या रणनीति को लेकर बात करते हैं? या फिर खिलाड़ी एकदूसरे से मस्ती मजाक करते हैं और घुलने मिलने की कोशिश करते हैं?

वर्ल्ड कप से पहले 16 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इन सभी सवालों का जवाब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने दिया है. दरअसल, कल (16 अक्टूबर) से टी20 वर्ल्ड कप का ऑस्ट्रेलिया में आगाज होने वाला है. इससे एक दिन पहले यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में टूर्नामेंट की सभी 16 टीमों के कप्तान सामने आए. इसी दौरान रोहित और बाबर ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए.

Advertisement

टी20 वर्ल्ड कप के लिए कल से होगी महाजंग, जान लें भारत-पाकिस्तान समेत सभी टीमों के 'ताजातरीन' स्क्वॉड

इसी दौरान पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने खुलासा करते हुए कहा कि हम जब भी भारतीय खिलाड़ियों या रोहित शर्मा से मिलते हैं, तो कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करते हैं. इस पर रोहित ने भी कहा कि हम मैच से संबंधित कोई बात नहीं करते. एकदूसरे का हालचाल जानते हैं और हंसी मजाक ही करते हैं.

बाबर और रोहित ने क्या कहा?

इस मामले में सबसे पहले बाबर ने जवाब देते हुए कहा, 'ये (रोहित शर्मा) मुझसे बड़े हैं और मैं कोशिश करता हूं कि जितना हो सके इनसे एक्सपीरियंस लूं. क्योंकि इन्होंने इतना खेला है. जितना सीखेंगे उतना हमारे लिए अच्छा है.' 

इसके बाद रोहित ने कहा, 'जी ऐसा है, हम जब भी मिलते हैं, दबाव वाली कोई बात नहीं होती है. हम एशिया कप में मिले, अभी मिले और जब भी मिलते हैं, यही बात होती है कि घर में क्या हाल चाल हैं. फैमिली कैसी है. बस इसी चीज को लेकर बात करते हैं. जब भी मिलते हैं तब यही सब बात होती है. हमारी पिछली पीढ़ी में खेले हुए लोगों ने भी हमें यही बताया है. लाइफ कैसी है, कौन सी नई गाड़ी खरीदी है कौन सी गाड़ी खरीदने वाले हो.'

Advertisement

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा

बता दें कि टीम इंडिया इन दिनों अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. यहां टीम ने अपने दो अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेले, जिसमें टीम को एक में जीत और दूसरे में हार मिली है. भारतीय टीम को अब दो ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच खेलने हैं. इसके बाद वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलना है. दीपावली से ठीक एक दिन पहले यह मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में होगा. 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत-पाकिस्तान की फुल स्क्वॉड

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, ​​शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.

ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement