भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. इसी कड़ी में नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन ही विवाद खड़ा हो गया. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर बॉल के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने जडेजा से जुड़ा एक क्लिप शेयर किया है.
फॉक्स क्रिकेट ने कैप्शन में लिखा था, 'मजेदार. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के दौरान सवालिया निशान खड़े करने वाला मामला सामने आया है, इसे लेकर डिबेट शुरू हो चुका है. इस वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि रवींद्र जडेजा गेंद फेंकने से पहले साथी खिलाड़ी मोहम्मद सिराज के पास जाते हैं और उनसे कोई बाम जैसी चीज लेकर अपनी उंगलियों में लगा लेते हैं.
आईसीसी के नियम के अनुसार गेंदबाज या फील्डर्स की ओर से गेंद पर कुछ भी लगाना मना है और ऐसा करना बॉल टेम्परिंग की श्रेणी में आएगा. वीडियो में रवींद्र जडेजा ऐसा कुछ करते हुए नहीं दिख रहे हैं. फुटेज देखने से पता चलता है कि जडेजा ने अपनी उंगलियों को राहत देने के लिए Ointment (मरहम) लगया था. अगर जडेजा को बॉल टेम्परिंग करना रहता तो वह क्रीम को गेंद पर लगाते, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इस मामले को बेवजह तूल देने की कोशिश की है.
देखा जाए तो नागपुर टेस्ट मैच के जरिए फॉक्स क्रिकेट भारतीय क्रिकेट की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है. सबसे पहले तो उसने नागपुर के विकेट को अपमानजनक बताया था. फिर उस्मान ख्वाजा के खिलाफ गए डीआरएस के फैसले पर भी फॉक्स क्रिकेट ने सवाल उठाया था. इसके बाद उसने रवींद्र जडेजा को भी बॉल टेम्परिंग विवाद में फंसाने की नाकामयाब कोशिश की है.
खैर जो भी हो, फॉक्स क्रिकेट के पोस्ट ने बॉल टेम्परिंग को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने फॉक्स स्पोर्ट के ट्वीट को शेयर करते लिखा, 'वह अपनी स्पिनिंग फिंगर में क्या लगा रहे हैं ? ऐसा कभी नहीं देखा.'ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी इसे लेकर कमेंट किया. टिम पेन ने लिखा, 'Interesting.'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि इस घटना में कुछ भी भयावह था. हालांकि, क्लार्क का मानना है कि जडेजा को क्रीम नहीं लगानी चाहिए थी, जब उनके हाथ में गेंद थी. क्लार्क ने बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट पर कहा, 'वह काफी अधिक गेंदबाजी कर रहे थे जिसके चलते उनकी उंगली में शायद छाले पड़ गए थे या कुछ कट आ गए. जडेजा कोअंपायर को गेंद देनी चाहिए थी और उंगलियों पर मरहम लगाते समय उन्हेें अंपायर के सामने खड़ा होना चाहिए था.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार रवींद्र जडेजा और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पहले दिन के खेल के बाद मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने घटना का एक वीडियो दिखाया. हालांकि, रेफरी ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाया गया था. भारतीय टीम प्रबंधन ने कथित तौर पर पाइक्रॉफ्ट से कहा कि जडेजा ने अपनी तर्जनी (Index Finger) में दर्द निवारक क्रीम का इस्तेमाल किया. उधर मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस मामले को लेकर मैच रेफरी से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई,
aajtak.in