दीवारों पर उग गए पौधे, टूटी सीटें... दम तोड़ रहा पटना का मोइनुल हक स्टेडियम

रणजी ट्रॉफी 2024 में बिहार की टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेल रही है. मोइनुल हक स्टेडियम की हालत काफी जर्जर है, इसके बावजूद मैच हो रहा है.

Advertisement
मोइनुल हक स्टेडियम मोइनुल हक स्टेडियम

अनिकेत कुमार

  • पटना,
  • 05 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

देश के विभिन्न मैदानों पर शुक्रवार (5 जनवरी) से रणजी ट्रॉफी के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. बिहार की टीम के लिए इस बार का रणजी ट्रॉफी काफी खास रहने जा रहा है. झारखंड राज्य बनने के बाद बिहार को पहली बार रणजी ट्रॉफी के एलीट ग्रुप में इंट्री मिली है. बिहार की टीम अपना पहला ग्रुप मुकाबला मुंबई के खिलाफ पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेल रही है. मोइनुल हक स्टेडियम की हालत काफी जर्जर है, इसके बावजूद मैच हो रहा है.

Advertisement

जर्जर स्टेडियम में उमड़े क्रिकेट फैन्स

देखा जाए तो मोइनुल हक स्टेडियम में 27 साल बाद रणजी ट्रॉफी का एलीट ग्रुप का मैच हो रहा है. ऐसे में इस मुकाबले को लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को बिहार-मुंबई के बीच पहले दिन के खेल को देखने के लिए करीब 5-10 हजार लोग मोइन उल हक स्टेडियम पहुंच गए. हालांकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने लोगों से अपील की थी कि वे मैच देखने के लिए अपने रिस्क पर आएं क्योंकि स्टेडियम की हालत काफी जर्जर है. इसके चलते स्टेडियम के चारों तरफ डेंजर जोन के छोटे-छोटे पोस्टर भी लगाए गए थे. फिर भी फैन्स का उत्साह देखते बन रहा था.

स्टेडियम में दीवारों पर उग आए हैं पौधे

स्टेडियम में समर्थकों के बैठने के लिए एक भी सीट नजर नहीं आ रही थी. बैठने के लिए जो गैलरी बनाए गए थे, उसकी हालत भी काफी जर्जर हो चुकी है. इतना ही नहीं उन दीवारों के ऊपर पौधे उग आए हैं. इसके अलावा फैन्स को स्कोर का भी पता नहीं चल पा रहा था क्योंकि पूरे स्टेडियम में केवल एक छोटा सा स्कोरबोर्ड लगाया गया था.

Advertisement

स्टेडियम पहुंचने वाले फैन्स भी पूरी व्यवस्था से नाराज थे. फैन्स का कहना था कि सरकार को यहां पर स्टेडियम को अच्छे से बनाना चाहिए. फैन्स ने कहा कि इस स्टेडियम के जीर्णोद्धार की जरूरत है क्योंकि बिहार के कई खिलाड़ी देश स्तर पर नाम रोशन कर रहे हैं, लेकिन अगर मैदान और स्टेडियम की हालत ही खराब रहेगी तो आखिर क्रिकेट में या किसी भी खेल में बिहार के खिलाड़ी कैसे आगे बढ़ेंगे.

पहले दिन बिहार के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

इस मुकाबले में बिहार के कप्तान ने आशुतोष अमन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने के समय मुंबई ने 67 ओवरों में 9 विकेट पर 235 रन बना लिए थे. मुंबई की तरफ से भूपेन लालवानी ने सर्वाधिक 65 रन बनाए. इसके अलावा तनुष कोटियान और सुवेद पारकर ने 50-50 रनों की पारी खेली.

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शिवम दुबे ने भी मुंबई की टीम के लिए 41 रनों की पारी खेली. बिहार की ओर से वीर प्रताप सिंह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. जबकि साकिबुल गनी और हिमांशु सिंह को दो-दो विकेट हासिल हुआ. कप्तान आशुतोष अमन ने भी एक विकेट लिया.

मोइनुल हक में खेले जा चुके इंटरनेशनल मैच

मोइनुल हक स्टेडियम का इतिहास काफी सुनहरा रहा है. उसने 90 के दशक में तीन वनडे इंटरनेशनल मुकाबले की मेजबानी की थी. यहां पर पहला इंटरनेशनल मैच साल 1993 में जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें श्रीलंकाई टीम को 55 रनों से जीत मिली थी. फिर 1996 के वर्ल्ड कप में 26 फरवरी को केन्या और जिम्बाब्वे का मैच खेला गया, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद 27 फरवरी 1996 को केन्या और जिम्बाब्वे के बीच फिर मैच खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे ने 5 विकेट से जीत हासिल की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement