BCCI के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी को राहत, झारखंड हाईकोर्ट से मिली जमानत

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के लिए झारखंड हाईकोर्ट से राहत की खबर आई है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत को मंजूर कर लिया है.

Advertisement
अमिताभ चौधरी (फाइल फोटो) अमिताभ चौधरी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • रांची,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी के लिए झारखंड हाईकोर्ट से राहत की खबर आई है. कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत को मंजूर कर लिया है. दरअसल, अमिताभ चौधरी के खिलाफ साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्र से ईवीएम लाने के दौरान हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप है. ये घटना रांची के खेल गांव में हुई थी.

Advertisement

जस्टिस एके गुप्ता की अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत को मंजूर किया. पूर्व में इस मामले में निचली अदालत ने अमिताभ चौधरी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान अनगड़ा की तत्कालीन बीडीओ दीपमाला ने 17 अप्रैल 2014 को सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी.

शिकायत में कहा गया था कि कुछ खराब ईवीएम को खेलगांव में रखा गया था. जेवीएम के प्रत्याशी अमिताभ चौधरी व अमित महतो समेत अन्य लोग हंगामा कर रहे थे.  उपायुक्त के आदेश पर वह वहां पहुंचीं. जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. वाहन में रखी ईवीएम को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement