India Women Team: रमेश पोवार को बड़ी राहत, बने रहेंगे टीम इंडिया के हेड कोच!

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में भारतीय टीम लीग स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इस खराब प्रदर्शन के बाद रमेश पोवार को हेड कोच से हटाये जाने की चर्चा जोरों पर थीं.

Advertisement
Ramesh Powar (getty) Ramesh Powar (getty)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST
  • पिछले साल मई में हुई थी पोवार की नियुक्ति
  • महिला टीम का वर्ल्ड कप में रहा खराब प्रदर्शन

विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचनाओं का सामना कर रही भारतीय वूमेन्स टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. टीम के मौजूदा हेड कोच रमेश पोवार अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे. कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के चलते रमेश पोवार को हेड कोच पद से हटाया जा सकता है.  

Advertisement

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा कि रमेश पोवार का अनुबंध 2 साल का था, इसलिए वह तब तक मुख्य कोच हैं. सुलक्षणा नाइक, मदन लाल और आरपी सिंह की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने उनका साक्षात्कार लिया था और उन्हें पिछले साल मई के महीने में मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था.

बोर्ड और रमेश पोवार के बीच हुई बात

सूत्र ने कहा, विश्व कप में प्रदर्शन को लेकर रमेश पोवार और बोर्ड के बीच में चर्चा हुई थी. उन्हें टीम और कोचिंग विभाग में प्रदर्शन को मजबूत करने के लिए कहा गया है. इसके लिए जो भी सुविधाएं या टूर्नामेंट की आवश्यकता होगी, उन्हें मुहैया कराया जाएगा. पुरुष और महिला टीमें बराबर हैं. हां, थोड़ी निराशा हुई जब वे साउथ अफ्रीका से गेम हार गए और उन्हें विश्व कप से बाहर होना पड़ा, लेकिन जीत और हार खेल का हिस्सा है.'

Advertisement

इंडिया टुडे ने जब रमेश पोवार से उनके कार्यकाल के बारे में संपर्क किया तो उन्होंने पुष्टि की कि वह तब तक कोच हैं क्योंकि उन्हें दो साल का अनुबंध दिया गया था, हालांकि पोवार ने हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप के अपने अनुभवों के बारे में बात करने से इनकार कर दिया.

भारत के लिए खेल चुके हैं पोवार

रमेश पोवार ने भारत के लिए दो टेस्ट और 31 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. पोवार ने टेस्ट में कुल 6 और वनडे में 34 विकेट झटके हैं. उन्होंने अपने करियर में 148 फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें कुल 470 विकेट निकाले.

पोवार की कोचिंग में भारतीय टीम 2018 में आईसीसी टी-20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी. उस टी20 विश्व कप के दौरान मिताली राज के साथ पोवार का विवाद काफी चर्चा में रहा था. बाद में पोवार की जगह डब्ल्यूवी रमन की नियुक्ति की गई थी, जिनका टर्म अक्टूबर 2020 में समाप्त हो गया था. फिर मई 2021 में बीसीसीआई ने फिर से रमेश पोवार को हेड कोच बना दिया.

इनपुट: (नितिन श्रीवास्तव)


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement