Ranji Trophy का 5000वां मैच... इन दो टीमों ने रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी अपने ऐतिहासिक दौर में पहुंच गया है. गुरुवार को टूर्नामेंट में 5 हजार मैच पूरे हो गए हैं. टूर्नामेंट का इतिहास 88 साल पुराना यानी भारत की आजादी से भी पहले का है...

Advertisement
Ranji Trophy (Twitter) Ranji Trophy (Twitter)

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 03 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में 5 हजार मैच पूरे
  • 5000वां मैच J-K और रेलवे के बीच हुआ

भारतीय घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी अपने ऐतिहासिक दौर में पहुंच गया है. गुरुवार (3 मार्च) को टूर्नामेंट में 5000 मैच पूरे हो गए. यह ऐतिहासिक 5000वां मुकाबला जम्मू-कश्मीर और रेलवे के बीच खेला जा रहा है. इस तरह इन दिनों टीम का नाम भी इस इतिहास में दर्ज हो जाएगा.

रणजी ट्रॉफी हर साल देश के लग सभी राज्यों में खेली जाती है. टूर्नामेंट का इतिहास 88 साल पुराना यानी भारत की आजादी से भी पहले का है. यह टूर्नामेंट 1934 से खेली जा रही है. पहले सीजन का पहला मैच मद्रास (अब चेन्नई) और मैसूर के बीच चेपक स्टेडियम में खेला गया था. यह सीजन मुंबई (तब बॉम्बे) ने नॉर्दर्न इंडिया को हराकर जीता था.

Advertisement

यह भी संयोग की बात है कि टूर्नामेंट का ऐतिहासिक 5000वां मैच भी चेन्नई में ही खेला जा रहा है. हालांकि स्टेडियम चेपॉक की जगह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड है.

मुंबई टीम ने जीते सबसे ज्यादा 41 खिताब

इस टूर्नामेंट से भारतीय टीम को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले हैं. भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए रणजी ट्रॉफी के प्रदर्शन को ही आधार माना जाता रहा है. इसके आधार पर ही युवा प्लेयर्स को टीम इंडिया में मौका मिलता है. यदि टूर्नामेंट के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो अब तक मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 41 बार खिताब जीता है. यह टीम रणजी ट्रॉफी के पहले सीजन से खेल रही है. पिछला सीजन सौराष्ट्र टीम ने जीता था. वह इस बार डिफेंडिंग चैम्पियन है.

रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के बड़े रिकॉर्ड्स

- अब तक रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में मुंबई टीम ने सबसे ज्यादा 41 खिताब जीते.
- एक मैच में उच्चतम स्कोर हैदराबाद टीम ने "944/6 घोषित" बनाया था, यह स्कोर 1993-94 में आंध्रा के खिलाफ बना था
- एक मैच में न्यूनतम स्कोर भी हैदराबाद टीम ने 21 रन बनाया था, यह स्कोर 2010 में राजस्थान के खिलाफ बना था
- अब तक रणजी में सबसे ज्यादा 155 मैच खेलने का रिकॉर्ड वसीम जाफर के नाम है.
- टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12038 रन बनाने का रिकॉर्ड भी वसीम जाफर के नाम है.
- वसीम जाफर ने ही रणजी में सबसे ज्यादा 40 शतक जमाए हैं.
- रणजी में सबसे ज्यादा 637 विकेट राजिंदर गोयल ने लिए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement