अश्विन बोले- चेन्नई में लोगों को नहीं कोरोना का डर, आपस में दूरी नहीं बना रहे

कोरोनावायरस को लेकर चेन्नई के लोग जिस तरह की लापरवाही दिखा रहे हैं, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उसे लेकर खासा निराश हैं.

Advertisement
Jaydev Unadkat Engagement Jaydev Unadkat Engagement

aajtak.in

  • चेन्नई,
  • 16 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

चेन्नई के लोग कोरोनावायरस को लेकर जिस तरह की लापरवाही दिखा रहे हैं, भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उसे लेकर खासा निराश हैं. पूरे विश्व भर में फैली बीमारी कोरोनावायरस के कारण तमाम स्वास्थ एजेंसियों ने लोगों से आपस में दूरी बनाने को कहा है. अश्विन का कहना है कि तमिलनाडु के लोग इस चीज को मान नहीं रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि गर्मी कोरोना वायरस के प्रभाव को अपने आप कम कर देगी.

Advertisement

चेन्नई में कोरोना का डर नहीं

अश्विन ने ट्वीट किया, 'मैं दूसरे तरीके से कहूं तो चेन्नई में अभी तक आपस में दूरी बनाने वाली बात पर अमल नहीं किया गया है. इसका एक कारण यह है कि लोगों को लगता है कि गर्मी इस बीमारी को कम कर देगी और उनका विश्वास है कि कुछ नहीं होगा.'

विराट कोहली ने की अपील

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से इस बीमारी को लेकर सावधान रहने की अपील की है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 अप्रैल तक स्थगित होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के कार्यक्रम को छोड़कर फैन्स से मिलते नजर आए थे.

ये भी पढ़ें- मैक्सवेल बनेंगे भारत के दामाद, मंगेतर ने शेयर की इंडियन स्टाइल सगाई की फोटो

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की प्रैक्टिस बंद

कोरोना वायरस के डर के कारण अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अभ्यास सत्र को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है. हालांकि इस टीम के लिए अभ्यास सत्र बहुत अहम होने वाले हैं. सुरेश रैना, अंबति रायडू, शेन वॉटसन, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी अब नियमित तौर पर क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण उन खिलाड़ियों के पास लय हासिल करने का ये बहुत अहम मौका होने वाला था.

आईपीएल को लेकर सस्पेंस

कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते भारत में लुभावनी टी-20 लीग आईपीएल का आयोजन 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है. बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों के साथ बैठक की, जहां फैसला लिया गया कि वे इस महीने के आखिर तक 'देखो और इंतजार करो' की नीति पर चलेंगे.

देशभर में जारी कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाली आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई. आईपीएल के भविष्य पर फैसला महीने के अंत में लिया जाएगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना के प्रकोप के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित आईपीएल अगर होता है तो छोटा होगा बशर्ते हालात में सुधार आएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement