बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड, श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा भी हुए सम्मानित

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Advertisement
फोटो-PTI फोटो-PTI

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 12 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

  • बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह
  • मुंबई में संडे को किया गया सम्मानित

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2018-19 सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मुंबई में रविवार को 26 साल के पेसर बुमराह को बीसीसीआई वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान ये अवॉर्ड दिया गया.

वनडे में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बुमराह ने जनवरी 2018 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज में एक पारी के दौरान 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले पहले और एकमात्र एशियाई गेंदबाज हैं.

Advertisement

इन्हें मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड भी मिला. भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत और अंजुम चोपड़ा को क्रमशः कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और महिलाओं में बीसीसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रदान किया गया.

मयंक अग्रवाल और पुजारा भी  सम्मानित  

पूर्व क्रिकेटर दिलीप दोषी को बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड, पूनम यादव को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर (महिला), मयंक अग्रवाल को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (MEN), शैफाली वर्मा को बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू (महिला), चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट मैच (2018-19) में सबसे अधिक रन बनाने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड और स्मृति मंदाना को वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए सम्मानित किया गया.  

वीरेंद्र शर्मा को बेस्ट अंपायर का अवॉर्ड

Advertisement

वीरेंद्र शर्मा को बेस्ट अंपायर (डोमेस्टिक क्रिकेट), विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत किया गया. शिवम दुबे को बेस्ट ऑलराउंडर (रणजी ट्रॉफी) और नीतीश राणा को लिए लाला अमरनाथ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement