मोबाइल लेकर बैटिंग के लिए उतरा ये खिलाड़ी, रन लेते समय हुआ ऐसा... VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ओर जहां एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं वहीं इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप का भी जलवा बरकरार है. इसी बीच, काउंटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
मोबाइल लेकर बैटिंग के लिए पहुंचा ये खिलाड़ी. (सोशल मीडिया) मोबाइल लेकर बैटिंग के लिए पहुंचा ये खिलाड़ी. (सोशल मीडिया)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ओर जहां एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं वहीं  इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी चैंपियनशिप का भी जलवा बरकरार है. इसी बीच, काउंटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, लंकाशायर और ग्लॉस्टरशायर के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए मैच के दौरान लंकाशायर के अनुभवी गेंदबाज और बल्लेबाज टॉम बेली के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसकी कोई उम्मीद भी नहीं कर सकता.

Advertisement

जब वो रन के लिए दौड़े तो जेब से उनका मोबाइल फोन गिर गया. यह घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.

जानें क्या है पूरा मामला

मैच के दौरान जब टॉम बेली रन लेने के लिए दौड़ रहे थे, तभी उनकी जेब से मोबाइल फोन गिरकर नॉन-स्ट्राइकर एंड के पास जा गिरा. गेंदबाज जोश शॉ ने फोन को उठाया. यह दृश्य देखकर कमेंटेटर भी हैरान रह गए. एक कमेंटेटर ने कहा, "कुछ उनकी जेब से गिरा है. मुझे लगता है कि यह उनका मोबाइल फोन है." दूसरे ने जवाब दिया, "नहीं, ऐसा नहीं हो सकता.

यह भी पढ़ें: 'ऋषभ पंत का जिद्दी रवैया उनकी नाकामी की वजह...', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने LSG कप्तान को जमकर सुनाया

सोशल मीडिया पर क्या बोल रहे लोग

Advertisement

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और प्रशंसकों ने इस पर मजेदार टिप्पणियां कीं. एक प्रशंसक ने लिखा, "यह तो गांव के क्रिकेट जैसा है." दूसरे ने टिप्पणी की, "शायद वह अपने कदम गिनने के लिए फोन साथ लाए थे."

बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों को मैदान पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि, टॉम बेली का यह घटना संभवतः अनजाने में हुई होगी, लेकिन यह सवाल उठाता है कि क्या इस तरह की घटनाओं पर कोई कार्रवाई होनी चाहिए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement