सुरक्षा इंतजामों को लेकर श्रीलंका क्रिकेट प्रमुख के बयान से पीसीबी निराश

पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा के इस बयान पर निराशा जताई है कि हाल ही में हुए पाकिस्तान दौरे पर कड़े सुरक्षा इंतजामात के कारण उनकी टीम को काफी परेशानी हुई.

Advertisement
PCB Disappointed after sri lanka Cricket Chief's Comment PCB Disappointed after sri lanka Cricket Chief's Comment

aajtak.in

  • कराची,
  • 14 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

  • पीसीबी ने शम्मी सिल्वा के बयान पर निराशा जताई
  • सिल्वा के बयान सुनने के बाद पीसीबी ने नाराजगी जता दी

पीसीबी ने श्रीलंका क्रिकेट के प्रमुख शम्मी सिल्वा के इस बयान पर निराशा जताई है कि हाल ही में हुए पाकिस्तान दौरे पर कड़े सुरक्षा इंतजामात के कारण उनकी टीम को काफी परेशानी हुई.

श्रीलंकाई टीम ने कराची में तीन मैचों की वनडे सीरीज और लाहौर में तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली. टी-20 सीरीज में उसे 3-0 से जीत मिली. कोलंबो लौटने पर सिल्वा ने मीडिया से कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेटर तीन से चार दिन होटल में बंद रहकर उकता गए थे.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने कहा कि उन्होंने सिल्वा के बयान सुनने के बाद श्रीलंका क्रिकेट से नाराजगी जता दी है. सूत्र ने कहा, ‘पीसीबी इन बयानों से काफी निराश और आहत है.'

सूत्र ने कहा, ‘श्रीलंकाई टीम को आला दर्जे की सुरक्षा उसके बोर्ड के कहने पर ही मुहैया कराई गई थी. हम उनके दौरे को सुविधाजनक भी बनाना चाहते थे.’

सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने श्रीलंकाई अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों को गोल्फ खेलने के लिए बाहर जाने और शॉपिंग के भी विकल्प दिए गए थे. इसके अलावा उन्होंने आधिकारिक कार्यक्रमों और डिनर में भी शिरकत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement