Paytm के पास अगले 5 साल तक रहेंगे स्पॉन्सरशिप राइट्स

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पेटीएम के साथ इस करार की घोषणा की, जिसने 2015 में चार साल के लिए ये अधिकार हासिल किए थे.

Advertisement
BCCI logo at its headquarters in Mumbai. (Reuters) BCCI logo at its headquarters in Mumbai. (Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

पेटीएम की मालिक कंपनी ‘वन 97 कम्यूनिकेशन्स प्राइवेट लिमिटेड’ ने बीसीसीआई के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए प्रायोजन अधिकार बरकरार रखे हैं. इसमें प्रत्येक मैच की बोली 3.80 करोड़ रुपये लगी थी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को पेटीएम के साथ इस करार की घोषणा की, जिसने 2015 में चार साल के लिए ये अधिकार हासिल किए थे.

Advertisement

बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘बोली 326.80 करोड़ रुपये की थी जो 2019-23 घरेलू सत्र के लिए दी जानी थी. विजयी बोली 3.80 करोड़ रुपये के लिए रही, जिससे पिछले मैच की तुलना में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ.’

बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने बयान में कहा, ‘मुझे यह घोषणा करके खुशी हो रही है कि पेटीएम बीसीसीआई की घरेलू सीरीज का टाइटल प्रायोजन होगा. पेटीएम भारत की नई पीढ़ी की कंपनियों में से एक है. हमें गर्व है कि पेटीएम भारतीय क्रिकेट के साथ प्रतिबद्धता जारी रख रहा है.’

पेटीएम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय शेखर वर्मा ने कहा, ‘हम बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने लंबे जुड़ाव को जारी रखकर काफी रोमांचित हैं. भारतीय क्रिकेट के साथ हमारी प्रतिबद्धता हर सत्र मजबूत हो रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement