इस अफ्रीकी ने कहा- जोकर की तरह बर्ताव करते हैं कोहली, लेकिन ICC नहीं लेता कोई एक्शन

रबाडा पर 2 टेस्ट मैचों के प्रतिबंध के बाद उनके हमवतन और साउथ अफ्रीका के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर पॉल हैरिस ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम इस मामले में घसीटा है.

Advertisement
विराट कोहली विराट कोहली

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

आईसीसी द्वारा अफ्रीकी गेंदबाज कैगिसो रबाडा पर 2 टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगाए जाने के बाद उनके हमवतन और साउथ अफ्रीका के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर पॉल हैरिस ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम इस मामले में घसीटा है.

हैरिस ने ट्विटर पर कहा कि 'भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान जब विराट कोहली मैदान पर जोकर की तरह बर्ताव कर रहे थे, तब आईसीसी कहां थी. तब तो ICC ने कुछ नहीं किया और उनके खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं की. शायद आईसीसी को रबाडा या दक्षिण अफ्रीका की टीम से कोई समस्या है.'

Advertisement

आपको बता दें कि सोमवार को आईसीसी ने कैगिसो रबाडा पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया था. दरअसल, पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट के पहले दिन स्टीव स्मिथ को एलबीडब्ल्यू करने के बाद रबाडा के जश्न मनाने के तरीके पर आईसीसी की नजर थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को आउट करने के बाद रबाडा का आक्रामक रुख सुर्खियों में रहा. रबाडा 'यस-यस' कर स्मिथ की दिशा में दौड़े थे. स्मिथ उसी दिशा में थे और ऐसे में रबाडा का कंधा स्मिथ से जा टकराया था.

मैच रेफरी जेफ क्रो ने 22 साल के रबाडा को आईसीसी के अनुशासन नियम के लेवल 2 का दोषी पाया. रबाडा को इससे तीन डिमेरिट प्वाइंट मिले और जुर्माने के तौर पर मैच फीस की 50 प्रतिशत राशि काटी गई.

ICC टेस्ट रैंकिंग: एंडरसन को पछाड़ टॉप टेस्ट गेंदबाज बने रबाडा

Advertisement

रबाडा के खाते में 3 डिमेरिट अंक जुड़ते ही इस साल उनके डिमेरिट प्वाइंट्स की संख्या 8 हो गई. आईसीसी के नियमों के मुताबिक 24 महीने में 8 डिमेरिट अंक होने पर किसी खिलाड़ी पर दो मैचों का प्रतिबंध लगाया जाता है. जुबानी लड़ाई के लिए खिलाड़ी को सिर्फ एक डिमेरिट अंक दिया जाता है, लेकिन शारीरिक संपर्क आईसीसी के लेवल 2 अपराध के तहत आते हैं.

रबाडा की मैच फीस से और 15 प्रतिशत राशि काटी गई. वह इसी टेस्ट के तीसरे दिन डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर गुस्से में चीखते हुए उनके करीब पहुंच गए थे. इस वजह से रबाडा को एक और डिमेरिट प्वाइंट मिला, जिससे उनके खाते में कुल 9 डिमेरिट अंक जमा हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement