IPL में मिले करोड़ों कहां करेंगे खर्च? पैट कमिंस की गर्लफ्रेंड ने बताया प्लान

नीलामी में मिले करोड़ों रुपये को पैट कमिंस कहां खर्च करेंगे यह जानने के लिए फैंस उत्सुक होंगे. हाल ही में पैट कमिंस ने बताया कि वह इन पैसों का क्या करेंगे.

Advertisement
Pat Cummins with Girlfriend Pat Cummins with Girlfriend

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

  • कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा
  • कमिंस करोड़ों रुपये कहां खर्च करेंगे यह जानने के लिए फैंस उत्सुक हैं

ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस पर आईपीएल 2020 की नीलामी में पैसों की बरसात हुई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 15.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

नीलामी में मिले करोड़ों रुपये को पैट कमिंस कहां खर्च करेंगे यह जानने के लिए फैंस उत्सुक होंगे. हाल ही में पैट कमिंस ने बताया कि वह इन पैसों का क्या करेंगे. कमिंस ने कहा कि अभी उन्होंने कोई प्लान नहीं बनाया है.

Advertisement

यहां खर्च करेंगे कमिंस

पैट कमिंस ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या करूंगा. मेरी गर्लफ्रेंड ने कहा कि हम अब अपने डॉग को कुछ खिलौने और दिला सकते हैं. उनकी प्राथमिकतायें तय हैं.’ बता दें कि पैट कमिंस की गर्लफ्रेंड का नाम बैकी बॉस्टन हैं जो खुद बिजनेस चलाती हैं. साथ ही वो कुत्तों को बहुत प्यार करती हैं. बैकी और कमिंस दुनिया में कहीं भी घूमने जाए, उनका कुत्ता साथ जाता है.

कमिंस ने कहा, ‘मैं पूरी कोशिश करूंगा कि बदलूं नहीं. खुशकिस्मत हूं कि अच्छे लोग मेरे आसपास हैं.’ कमिंस ने कहा, ‘मैं क्रिकेट इसलिए खेलता हूं क्योंकि मुझे इससे प्यार है. जो कुछ भी मिला, उसके लिए मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं.’

नीलामी के दौरान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले युवराज सिंह को साल 2015 में दिल्ली ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था.            

Advertisement

कमिंस के पास युवराज को सिंह को पीछे छोड़ आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का मौका आया था लेकिन वह चूक गए. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो वह विराट कोहली हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ रिटेन किया था. हालांकि कोहली नीलामी का हिस्सा नहीं रहे.

पैट कमिंस के लिए दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बीच कड़ी टक्कर चली, जिसमें बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स भी शामिल हो गई और 15.50 करोड़ रुपये में अपने साथ ले गई.

कमिंस का रिकॉर्ड

कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 28 टेस्ट और 58 वनडे और 25 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 134, वनडे में 96 और टी-20 इंटरनेशनल में 32 विकेट दर्ज हैं. कमिंस ने आईपीएल में अब तक 16 मैच खेले हैं, जिनमें कुल 17 विकेट लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement