दिल्ली के तेज गेंदबाज अवाना ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

अवाना ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच नवंबर 2016 में खेला था.

Advertisement
परविंदर अवाना (getty) परविंदर अवाना (getty)

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

भारत और दिल्ली के तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की. अवाना ने अपना आखिरी प्रथम श्रेणी मैच नवंबर 2016 में खेला था.

32 साल के होने जा रहे अवाना ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत और डीडीसीए का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात रही. मुझे लगता है कि यह सही समय है कि युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए. मुझे अपना कौशल दिखाने के लिए मंच मुहैया करने पर मैं डीडीसीए के सभी चयनकर्ताओं और सीनियर खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं.'

Advertisement

अवाना ने नौ साल तक दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया और 2012 की घरेलू सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, लेकिन विकेट हासिल करने में नाकाम रहे.

यह तेज गेंदबाज 2012 से 2014 तक तीन सत्र किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से आईपीएल खेला. अवाना ने 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 29.23 की औसत से 191 विकेट चटकाए. उन्होंने 44 लिस्ट ए और 61 टी-20 मैच भी खेले.

उन्होंने 2007 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ प्रथम श्रेणी पदार्पण किया और अगले ही मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ हैट्रिक लगाई. अवाना ने सोशल मीडिया पर संदेश में दिल्ली के अपने साथी तेज गेंदबाजों आशीष नेहरा, सुमित नारवाल, प्रदीप सांगवान और ईशांत शर्मा को भी धन्यवाद दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement