पाकिस्तान क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के घर मातम छाया गया है. उनकी मां का निधन हो गया है. यह जानकारी खुद शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए दी. इस पर खेल जगत के कई बड़े सितारों ने दुख व्यक्त किया है.
शोएब ने ट्वीट किया कि मेरी मां, मेरी सबकुछ रहीं, वे हमें छोड़कर जन्नत चली गईं. अल्लाहताला की मर्जी है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं. उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शोएब की मां ने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली. उनका फ्यूनरल इस्लामाबाद में ही किया जाएगा.
अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डाली थी सबसे तेज बॉल
शोएब अख्तर दुनिया के सबसे तेज और सबसे शानदार गेंदबाज माने जाते हैं. उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है. शोएब अख्तर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 161 kph की रफ्तार से सबसे तेज गेंद डाली थी. उन्होंने यह कारनामा 2002 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था.
2011 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
46 साल के शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल कुल 224 मैच खेले. उन्होंने 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मैच खेले. इस दौरान शोएब अख्तर ने टेस्ट में 178, वनडे में 247 और टी20 में 19 विकेट झटके हैं. शोएब ने 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. तब उनकी उम्र 36 साल थी.
शोएब अख्तर ने अपने करियर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेला है. इसमें उन्होंने सिर्फ तीन ही मैच खेले. शोएब ने 2008 के पहले आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेला था.
aajtak.in