Pakistan vs Sri Lanka Score in Asia Cup 2023: मैच में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया. बारिश से बाधित इस 42 ओवर के मैच में टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया. मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. मैच में डकवर्थ लुईस नियम के तहत श्रीलंका के सामने भी 252 रन का ही लक्ष्य था.
श्रीलंका ने आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने फाइनल में जगह बना ली है. अब खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम से टक्कर होगी. यह फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा.
श्रीलंका के सामने 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.
श्रीलंकाई टीम को 210 के स्कोर पर तगड़ा झटका लगा. विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर 91 रन बनाकर आउट हुए. इफ्तिखार अहमद की बॉल पर मोहम्मद हारिस ने बेहद शानदार कैच लपका.
श्रीलंकाई टीम ने 177 रनों पर अपना तीसरा बड़ा विकेट गंवा दिया है. इफ्तिखार अहमद ने सदीरा समरविक्रमा को शिकार बनाया. सदीरा स्टम्प आउट हुए. कुसल मेंडिस फिफ्टी लगाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.
श्रीलंकाई स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी लगाई. उन्होंने सदीरा समरविक्रमा के साथ मिलकर 83 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका ने 27 ओवर में 2 विकेट पर 160 रन बना दिए हैं. जीत के लिए 90 गेंदों पर 92 रनों की जरूरत है.
श्रीलंका ने 77 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवाया. शादाब खान ने पथुम निशंका को शिकार बनाया. निशंका 29 रन ही बना सके. शादाब ने अपनी ही बॉल पर शानदार कैच लपका.
श्रीलंका की धुआंधार शुरुआत हुई. टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए हैं. पहला विकेट 20 रन पर कुसल परेरा के रूप में गिरा था. उन्हें शादाब खान ने रनआउट किया. फिलहाल, कुसल मेंडिस (17) और पथुम निशंका (19) ने पारी को संभाला है.
बारिश से बाधित इस 42 ओवर के मैच में पाकिस्तान टीम ने 7 विकेट गंवाकर 252 रनों का स्कोर बनाया. अब मुकाबला जीतने के लिए श्रीलंका के सामने 42 ओवरों में 253 रनों का टारगेट है. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली.
जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीसा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली.
बारिश के बाद एक बार फिर मैच शुरू हो गया है. बारिश के कारण इस मैच में अब 3 ओवर और कम कर दिए हैं. यानी अब यह मुकाबला 42 ओवरों का होगा. ऐसे में पाकिस्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी है.
बारिश के कारण एक बार फिर मैच रुक गया है. मैच रुकने तक पाकिस्तान का स्कोर- 130/5 (27.4). श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्ष्णा ने मोहम्मद नवाज के रूप में पांचवां झटका दिया. नवाज 12 रन ही बना सके.
पाकिस्तान ने कुछ देर संभलने के बाद 100 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया. अब्दुल्ला शफीक 52 रन बनाकर आउट हुए. मथीसा पथिराना ने उन्हें कैच आउट कराया.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 73 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा. टीम ने कप्तान बाबर के रूप में दूसरा विकेट गंवाया. डुनिथ वेलालगे ने उन्हें स्टम्प आउट कराया. बाबर 29 रन बना सके. उन्होंने अब्दुल्ला शफीक के साथ 64 रनों की पार्टनरशिप की.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक ने टीम को संभाल लिया है. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप की. पाकिस्तान टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 72 रन बना दिए हैं.
पाकिस्तान टीम ने 9 रनों पर पहला विकेट गंवाया. फखर जमां 11 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें तेज गेंदबाज प्रमोद मदुशन ने यॉर्कर डालकर क्लीन बोल्ड किया.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत की है. श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां और अब्दुल्ला शफीक खुलकर नहीं खेल पा रहे. पाकिस्तान ने धीमी शुरुआत करते हुए 4 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं.
पाकिस्तान टीम: फखर जमां, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान.
श्रीलंका टीम: पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्षणा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना.
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों की प्लेइंग-11 में काफी बदलाव हुए हैं.
कोलंबो में बारिश थमी, 5 बजे होगा टॉस. दोनों टीमों को 45-45 ओवर्स खेलने को मिलेंगे. 5: 15 पर खेल शुरू होगा.
श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में 4:30 बजे से ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी. 20 ओवर्स के मैच के लिए के लिए कट-ऑफ समय 9 बजकर 2 मिनट है.
इस समय कोलंबो में तेज हवा चल रही है और बारिश बहुत तेज हो रही है.
कोलंबो में अभी भी बारिश हो रही है, खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं. अगर मैच वॉशआउट हो गया तो श्रीलंका बेहतर रन रेट होने की वजह से एशिया कप के फाइनल में पहुंच जाएगा. जहां 17 सितंंबर को उसका मुकाबला भारत से होगा.
कोलंबो में ऐसा है मौसम, जमकर हो रही है बारिश
श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में ग्राउंड में फिर पहुंचे कवर्स, ग्राउंड को कवर किया जा रहा है.
प्रेमदासा स्टेडियम के एक हिस्से में अभी भी कवर्स मौजूद हैं, ऐसे में टॉस में देरी हो रही है.
जमान खान को हारिस रऊफ ने वनडे की डेब्यू कैप दी. शाहीन अफरीदी टीम से बात कर रहे हैं. दोनों टीमें अभ्यास कर रही हैं.
कोलंबो के स्टेडियम में अभी भी कवर्स मौजूद हैं. कुछ देर में होगा टॉस.
कोलंबो से अच्छी खबर सामने आ रही है, फिलहाल बारिश रुक गई है. कप्तान बाबर पाकिस्तानी खिलाड़ियो से चर्चा कर रहे हैं. जमान खान को वनडे डेब्यू की कैप पहनाई गई.
श्रीलंका-पाकिस्तान मैच में बारिश नहीं आई तो 2:50 पर टॉस होगा, ग्राउंड पर अभी भी कवर मौजूद हैं.
श्रीलंका और पाकिस्तान मैच से पहले कोलंबो में बारिश हो रही है. इस कारण टॉस में देरी हो रही है. पूरे स्टेडियम को कवर कर दिया गया है. इस मैच के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है.
श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में आज (14 सितंबर) सुपर फोर का अहम मुकाबला कोलंबो में होना है. इस मुकाबले से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जो तमाम क्रिकेट फैन्स को नहीं पता होंगी. यही हम आपको बताने जा रहे हैं.
1. श्रीलंका ने आखिरी बार वनडे में पाकिस्तान को 2015 में हराया था, तब से वह आठ मैच हार चुका है. दोनों ही टीमें आखिरी बार अक्टूबर 2019 में वनडे में एक दूसरे से खेली थीं.
2. बाबर अपनी पिछली छह पारियों में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 103, 101, 30, 69*, 115, 31 (अंतिम) की पारियां दर्ज की हैं.
3. डुनिथ वेलालगे एशिया कप के चार मैचों में नौ विकेट के साथ मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
4. श्रीलंका 11 बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है, जो भारत (9) या पाकिस्तान (5) से अधिक है.
5: दोनों टीमों एक दूसरे से वनडे में 155 मैच खेली हैं. जहां पाकिस्तान ने 92 मैच जीते हैं, वहीं श्रीलंका 58 मैच जीती हैं. 1 मैच टाई और 1 बेनतीजा रहा है.
क्लिक करें: पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच में भी बरसेंगे इंद्रदेव! ऐसा रहेगा मौसम
बाबर आजम का प्रैक्टिस करते हुए वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शेयर किया है.
रिजवान कर रहे हैं श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले जोरदार प्रैक्टिस
आज श्रीलंका के खिलाफ इंजर्ड नसीम शाह की जगह नसीम शाह खेलेंगे.
क्लिक करें: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, जीतने वाली टीम फाइनल में देगी टीम इंडिया को टक्कर
पाकिस्तान के जमान खान श्रीलंका के खिलाफ आज होने वाले मैच में डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह VIDEO में इमोशनल हो गए. वह बोले पाकिस्तान के लिए खेलना फक्र की बात है.
कैसी है पाकिस्तान की श्रीलंका के खिलाफ तैयारी, पाकिस्तान के बॉलिंंग मोर्नी मॉर्कल ने बताया. उन्होंने कहा कि टीम में नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा.
कैसी है पाकिस्तान और श्रीलंका की तैयारी, देखें प्रैक्टिस वीडियो
पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना
श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग-11: मोहम्मद हारिस, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी और जमान खान.
क्लिक करें: आज 'करो या मरो' का मुकाबला, जीतने वाली टीम फाइनल में देगी टीम इंडिया को टक्कर
पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी इंजर्ड हो गए हैं. मैच में तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रऊफ को जगह नहीं मिली है.
क्लिक करें: पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन देखिए, किसे दिया बाबर आजम ने मौका?
एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने अपनी जगह पक्की कर ली है. अगर आज होने वाल पाकिस्तान बनाम श्रीलंका सुपर 4 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया तो भारत का सामना किससे होगा? पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस मैच की विजेता ही फाइनल खेलेगी. चूंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं, ऐसे में इस मैच में मौसम के दखल से क्या हो सकता है. वह समझ लीजिए.
पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में रिजर्व डे है?
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने भारत बनाम पाकिस्तान सुपर 4 मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा था, लेकिन श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मैच के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. गुरुवार को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच विजेता के लिए कम से कम 20 ओवर का मैच होना जरूरी है.
यदि बारिश की वजह से खेल रद्द हो गया तो क्या होगा?
एशिया कप 2023 में बारिश ने पहले ही कई मैचों को प्रभावित किया है और पाकिस्तान बनाम श्रीलंका सुपर 4 मैच में भी ऐसा हो सकता है क्योंकि गुरुवार को कोलंबो में बारिश की आशंका है. यहां ध्यान देना होगा कि पूरी तरह से वॉशआउट होने की स्थिति में, पाकिस्तान की तुलना में बेहतर नेट रन रेट के कारण श्रीलंकाई टीम ही फाइनल में पहुंचेगी.
वर्तमान में पाकिस्तान के समान अंक (2) होने के बावजूद श्रीलंका सुपर 4 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. दोनों टीमों ने एक-एक गेम जीता है और एक-एक गेम हारा है. पर पाकिस्तान का नेट रन रेट खराब है. श्रीलंका का नेट रन रेट -0.200 है जबकि पाकिस्तान का -1.892 है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है. फाइनल में अगर बाबर एंड कम्पनी को जीतना है तो उसे श्रीलंका को हराना ही होगा.
क्या भारत vs पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल?
एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल नहीं हुआ है, ऐसे में एक संभावना है कि दोनों टीम 17 सितंबर को फाइनल में भिड़ सकती हैं.