PAK vs NZ T20: कपड़े उतारकर मैदान में घुसा शख्स, रुक गया पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में आयोजित टी20 मुकाबले के दौरान एक एक नग्न व्यक्ति मैदान में घुस आया. जिस समय यह वाकया हुआ उस वक्त पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक उस शख्स को उसे हिरासत में ले लिया गया है और उचित समय पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
PAK vs NZ Match (@AFP) PAK vs NZ Match (@AFP)

aajtak.in

  • क्राइस्टचर्च ,
  • 09 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज का आयोजन हो रहा है. इसी कड़ी में क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार (8 अक्टूबर) को टी20 मुकाबला खेला गया, जहां बाबर आजम ब्रिगेड ने छह विकेट से जीत हासिल की. इस मुकाबले के दौरान एक हैरतअंगेज वाकया देखने को मिला, जब एक नग्न व्यक्ति मैदान में घुस आया.

Advertisement

जिस समय यह वाकया हुआ उस वक्त पाकिस्तान की बल्लेबाजी चल रही थी और कप्तान बाबर आजम के साथ शादाब खान क्रीज पर थे. उस नग्न शख्स ने मैदान के चारों ओर चक्कर लगाए. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह उसे काबू में किया. इस पूरे वाकये के चलते मुकाबला कुछ देर तक रुका रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक उस शख्स को उसे हिरासत में ले लिया गया है और उचित समय पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी हो चुका है ऐसा वाकया

यह पहली बार नहीं था जब पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान ऐसा वाकया हुआ हो. साल 2020 में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दौरान एक नग्न व्यक्ति पिच पर आ गया था. उस दौरान वह व्यक्ति मोहम्मद रिजवान और केन विलियमसन के सामने से गुजरा. तब भी सुरक्षाकर्मियों को उस शख्स को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.

Advertisement

न्यूजीलैंड ने दिया था 148 रनों का टारगेट

मुकाबले की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर्स  में आठ विकेट पर  147 रन बनाए थे. डेवोन कॉन्वे ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए, जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 30 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली. इसके अलावा बाद मार्क चैपमैन ने 16 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 32 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

बाबर आजम ने खेली मैच जिताऊ पारी

जवाब में पाकिस्तान टीम ने 18.2 ओवर में 148 रनों का टारगेट हासिल कर लिया.  कप्तान बाबर आजम ने 53 गेंदों का सामना करते हुए 79 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल रहे. शादाब खान ने 22 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 34 रनाकर अपने कप्तान का बखूबी साथ दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी हुई, जिसने पाकिस्तान की जीत को आसान बना दिया. न्यूजीलैंड के लिये ब्लेयर टिकनर ने दो विकेट लिये, जबकि ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को एक-एक विकेट हासिल हुआ.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement