NZ vs PAK ODI Series: न्यूजीलैंड टीम ने रचा इतिहास, 54 साल बाद पाकिस्तानी धरती पर जीती सीरीज

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे में दो विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड की जीत के हीरो ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. इस जीत के साथ ही कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा भी कर लिया. देखा जाए तो न्यूजीलैंड को पाकिस्तानी जमीन पर 54 साल बाद कोई सीरीज जीत हासिल हुई है.

Advertisement
NZ Team NZ Team

aajtak.in

  • कराची,
  • 14 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को तीसरे वनडे मुकाबले में दो विकेट से पराजित कर दिया. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 281 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर ली. कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में न्यूजीलैंड की जीत के हीरो ग्लेन फिलिप्स रहे जिन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए. फिलिप्स ने अपनी पारी में चार छक्के और इतने ही चौके लगाए. 

Advertisement

54 साल के लंबे इंतजार के बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तानी धरती पर कोई सीरीज (तीनों फॉर्मेट को मिलाकर) जीतने में कामयाब रही है. इससे पहले उसनेे साल 1969 में टेेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 1-0 से मात दी थी. यही नहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार पाकिस्तानी जमीन पर कोई वनडे सीरीज जीता है.

तीसरे वनडे मुकाबले में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. लॉकी फर्ग्यूसन ने पारी के दूसरे ओवर में खतरनाक बल्लेबाज शान मसूद को आउट करके न्यूजीलैंड को बढ़िया शुरुआत दिलाई. फिर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर चकमा खा गए और विकेटकीपर टॉम लैथम ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया.

फखर जमां ने जड़ा था शतक

दो विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमां और मोहम्मद रिजवान के बीच हुई 154 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को खेल में वापस ला दिया. ईश सोढ़ी की गेंद पर क्लीन बोल्ड किए जाने से पहले रिजवान ने छह चौके की मदद से 74 गेंदों में 77 रन बनाए. वहीं जमां अपना शतक पूरा करने के बाद हेनरी निकोल्स की थ्रो पर रन आउट हो गए. जमां ने ने 122 गेंदों पर 101 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था.

Advertisement

हारिस सोहेल भी अच्छे टच में दिख रहे थे, लेकिन 22 रनों के निजी स्कोर पर वह हेनरी निकोल्स की शानदार थ्रो के चलते रन आउट हो गए. बाद में आगा सलमान ने 45 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को 280/9 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट चटकाए.

विलियमसन-कॉन्वे ने जड़ी फिफ्टी

टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को फिन एलन ने 25 रनों की पारी खेलकर तेज शुरुआत दिलाई. फिर कप्तान केन विलियमसन और डेवोन कॉन्वे के बीच 65 रनों की पार्टनरशिप ने टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया. 21वें ओवर में आगा सलमान के हाथों आउट होने से पहले डेवोन कॉनवे ने 52 रन बनाए. फिर केन विलियमसन और डेरिल मिचेल के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई. मिचेल 31 रन बनाकर आगा सलमान का शिकार बने, वहीं विलियमसन 53 रन बनाकर मोहम्मद वसीम के थ्रो पर रन-आउट हो गए.

इसके बाद उसमा मीर ने माइकल ब्रेसवेल को आउट कर दिया, जिससे कीवी टीम का स्कोर 181/5 पर हो चुका था. यहां से ग्लेन फिलिप्स ने पूरे मामले को अपने हाथों में ले लिया और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने लगे. इस दौरान ग्लेन फिलिप्स ने मिचेल सेंटनर के साथ 64 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की. सेंटनर को तो मोहम्मद नवाज ने क्लीन बोल्ड कर दिया, लेकिन फिलिप्स अंत तक क्रीज पर डटे रहे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement