Pakistan Scenario in T20 World Cup 2024: आज पाकिस्तान होगा वर्ल्ड कप से बाहर! अब ICC ही बन सकती है सहारा, जानिए मामला

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला फ्लोरिडा में होगा, जहां इस समय भारी बारिश के बाद बाढ़ आई है. यदि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मुकाबला बारिश से धुलता है, तो पाकिस्तान टीम आज ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी. उसे बचना है तो अब ICC ही अकेला सहारा बचा है, जानिए कैसे...

Advertisement
पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान. (@AFP) पाकिस्तानी विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान. (@AFP)

aajtak.in

  • फ्लोरिडा,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:43 AM IST

Pakistan Scenario in T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब दिख रही है. उसने अपने शुरुआती 3 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है. उसे अब आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून के फ्लोरिडा में खेलना है. सुपर-8 में क्वालिफाई करने के लिए पाकिस्तान को यह मैच हर हाल में जीतना होगा.

Advertisement

साथ ही दुआ करनी होगी कि आयरलैंड अपने आखिरी मैच में अमेरिकी टीम को हरा दे. यदि दोनों मैच बारिश से धुलते हैं, तो पाकिस्तान पूरी तरह से बाहर हो जाएगा. मगर उससे पहले ही पाकिस्तान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान टीम आज (14 जून) ही वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती है. आइए जानते हैं कैसे...

T20 World Cup CoveragePoints TableT20 World Cup 2024 SchedulePlayer Stats

आज अमेरिका और आयरलैंड के बीच टक्कर

दरअसल, ग्रुप-ए के बाकी बचे तीनों मुकाबले अब फ्लोरिडा में होने हैं, जहां इस समय भारी बारिश के बाद बाढ़ आई है. फ्लोरिडा में ग्रुप-ए से अगला मैच आज (14 जून) अमेरिका और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन यानी 15 जून को भारतीय टीम और कनाडा की टक्कर होगी.

Advertisement
पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में सिर्फ कनाडा को हराया है.

जबकि 16 जून को पाकिस्तान अपना अहम मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इनमें भारतीय टीम पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि दूसरी टीम के लिए अमेरिका और पाकिस्तान दावेदार हैं. यदि पाकिस्तान या अमेरिका दोनों में कोई एक भी मैच बारिश से धुलता है, तो बाबर ब्रिगेड के लिए खतरनाक होगा.

फ्लोरिडा में बाढ़ और भारी बारिश की स्थिति

ऐसी स्थिति में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम बाहर हो जाएगी. बता दें कि एक्वावेदर के मुताबिक, आज (14 जून) फ्लोरिडा में बारिश की आशंका 99 प्रतिशत तक है. जबकि 15 जून को 86% और 16 जून को 80% तक बारिश की आशंका है. यहां पहले ही बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.

पाकिस्तान के लिए अब ICC ही अकेली उम्मीद

अब सिर्फ पाकिस्तान को एक ही उम्मीद है, वो ICC (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल) है. रिपोर्ट्स की मानें तो ICC बारिश और बाढ़ के चलते पाकिस्तान टीम का मैच शिफ्ट कर सकती है. इसका कारण बाढ़ के बीच वहां फैन्स, स्टाफ और प्लेयर्स की सुरक्षा है. हालांकि अमेरिका-आयरलैंड मैच धुलने पर भी पाकिस्तान बाहर हो जाएगा.

ऐसे में पाकिस्तान चाहेगा कि ICC उसके मैच के साथ-साथ अमेरिका-आयरलैंड मुकाबले को भी शिफ्ट कर दे. हालांकि इसको लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में आज (14 जून) यदि अमेरिका-आयरलैंड के बीच होने वाला मुकाबला बारिश से धुलता है, तो पाकिस्तान टीम आज ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी.

Advertisement

क्या आज ही बाहर होगी पाकिस्तान टीम?

दरअसल, इस समय ग्रुप-ए के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम 6 अंक के साथ टॉप पर काबिज है और सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. जबकि अमेरिका 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है. उसने दो मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान 3 में से 1 मैच जीतकर 2 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है.

यदि अमेरिका-आयरलैंड के बीच मुकाबला बारिश से धुलता है, तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट मिलेगा. ऐसे में अमेरिकी टीम के 5 अंक हो जाएंगे और वो सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लेगी. जबकि पाकिस्तानी टीम अपना आखिरी मैच जीतकर भी 4 अंक तक ही पहुंच सकेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement