Pakistan Player Abid Ali: बैटिंग करते वक्त PAK प्लेयर को दो बार हुआ सीने में दर्द, मैच छोड़ अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
Pakistani Player Abid Ali Pakistani Player Abid Ali

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • पाकिस्तानी खिलाड़ी आबिद अली अस्पताल में भर्ती
  • मैच खेलते वक्त दो बार हुआ सीने में दर्द

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टूर्नामेंट में मध्य पंजाब की ओर खेल रहे आबिद ने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की. जिसके बाद उनकी टीम के मैनेजर अशरफ अली ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने और जांच कराने का फैसला किया.

Advertisement


पूर्व टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज अशरफ ने कहा, ‘वह आज (मंगलवार) सुबह 61 रन बनाकर खेल रहे थे, जब उन्होंने दो बार सीने में दर्द की शिकायत की और हमने महसूस किया कि उन्हें अस्पताल भेजना अच्छा रहेगा, जहां उनकी जांच की जा रही है और उनके कुछ और टेस्ट होंगे.’

यूबीएल परिसर में खैबर पखतूनख्वा टीम के खिलाफ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले आबिद हाल में बांग्लादेश के सफल टेस्ट दौरे के बाद मध्य पंजाब टीम से जुड़े हैं.

आबिद अली के लिए साल 2021 बेहतर गया है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 695 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 50 के करीब रहा. आबिद अली ने इस साल 2 शतक, 2 अर्ध-शतक भी जड़े हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement