इस PAK क्रिकेटर ने महिला फैन के साथ गाया गाना, PCB ने लगाई फटकार

यासिर ने माना जा रहा है कि पीसीबी को बताया कि वह दुबई के एक मॉल में था जब एक महिला प्रशंसक ने उससे टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के लिए बात करने की गुहार लगाई.

Advertisement
Pakistan leg spinner Yasir Shah Pakistan leg spinner Yasir Shah

aajtak.in

  • कराची,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:21 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अजीबोगरीब रवैया अपनाते हुए अपने स्टार लेग स्पिनर यासिर शाह को टिक टॉक वीडियो में एक महिला प्रशंसक के साथ बॉलीवुड गीत गुनगुनाने के लिए फटकार लगाई है.

यासिर के साथ घटी इस घटना और उमर अकमल के दुबई में रात में पार्टी में जाने के बाद पीसीबी खिलाड़ियों के लिए कड़ी आचार संहिता लागू करने के लिए तैयार है.

Advertisement

यासिर ने माना जा रहा है कि पीसीबी को बताया कि वह दुबई के एक मॉल में था जब एक महिला प्रशंसक ने उससे टिक टॉक के लिए वीडियो बनाने के लिए बात करने की गुहार लगाई.

यह वीडियो काफी प्रचलन में आ गया और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रशंसकों ने भी यासिर की कड़ी आलोचना की. पीसीबी ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि भारतीय गाने को गुनगुनाना अनुशासनहीनता माना जाएगा या नहीं.

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने यासिर को उनके लापरवाह रवैये के लिए फटकार लगाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement