Asia Cup in Pakistan: पाकिस्तान से छिन जाएगी एशिया कप की मेजबानी? जानिए कहां हो सकता है ये टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप सितंबर में होना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग है कि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेगी. ऐसे में पाकिस्तान को एशिया कप की जिद छोड़नी पड़ेगी. टूर्नामेंट को शिफ्ट करने का फैसला एसीसी की मार्च में होने वाली बैठक में लिया जाएगा...

Advertisement
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Getty) पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Getty)

aajtak.in

  • मनामा (बहरीन),
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

Asia Cup in Pakistan: इसी साल होने वाले एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की एक नहीं चली. भारत के आगे आखिरकार पाकिस्तान को हार माननी पड़ गई है. यानी अब पाकिस्तान पर एशिया कप की मेजबानी छिनना लगभग तय हो गया है. बता दें कि एशिया कप 2023 को लेकर शनिवार (4 फरवरी) को बहरीन में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) एक इमरजेंसी बैठक हुई.

Advertisement

इस बैठक में एशिया कप समेत कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. हालांकि अभी एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. जय शाह की अध्यक्षता में हुई एसीसी की बैठक में यह तय किया गया है कि अब अगली मीटिंग मार्च में होगी, तभी एशिया कप को लेकर फैसला किया जाएगा. 

यूएई में हो सकता है एशिया कप

बता दें कि इस बार एशिया कप सितंबर में होना है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. मगर पीटीआई के मुताबिक, पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छिननी लगभग तय है. मार्च में होने वाली अगली बैठक में एशिया कप को शिफ्ट करने का फैसला किया जाएगा.

इस बार एशिया कप को यूएई में कराया जा सकता है. श्रीलंका भी एक ऑप्शन है, लेकिन यूएई की दावेदारी मजबूत है. वैसे भी बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग है कि वह भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजेगी. ऐसे में पाकिस्तान को एशिया कप की जिद छोड़नी पड़ेगी. ऐसे में फैन्स को इस बार एशिया कप यूएई में देखने को मिल सकता है.

Advertisement

अफगानिस्तान का बजट 6 प्रतिशत बढ़ा

ACC की बैठक में अफगानिस्तान क्रिकेट को दिए जाने वाले सालाना बजट को लेकर एक अहम फैसला किया गया. सर्व सहमति से अफगानिस्तानी बोर्ड के बजट में 6 प्रतिशत का इजाफा करने का फैसला किया गया है. अब यह सालाना बजट बढ़कर 15 प्रतिशत कर दिया गया है. साथ ही बैठक में भाग ले रहे सभी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में महिला क्रिकेट के विकास पर भी और ज्यादा ध्यान देने की बात कही.

पाकिस्तान दौरे को लेकर सरकार से मंजूरी नहीं मिली

एसीसी की इस बैठक से पहले भारतीय बोर्ड के सूत्रों ने कहा था, 'बीसीसीआई अपने फैसले पर अडिग है. हम पाकिस्तान दौरे पर बिल्कुल भी नहीं जाएंगे, क्योंकि इसके लिए हमें अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.'

हाल ही में जय शाह ने बतौर एसीसी अध्यक्ष अगले दो साल (2023-24) के लिए एशियन क्रिकेट का शेड्यूल भी जारी किया था, जिसमें एशिया कप भी शामिल रहा. इस दौरान एशिया कप की तारीखें और वेन्यू जारी नहीं हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement