'दर्द सिर्फ इमोशन है...', आखिरी टेस्ट से पहले बेन स्टोक्स ने इस अंदाज में भरा खिलाड़ियों में जोश

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि वह भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में खेल सकते हैं, भले ही वह चोटिल हों. उन्होंने कहा, "दर्द सिर्फ एक भावना है", हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंग्लैंड के थके हुए गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की जरूरत हो सकती है.

Advertisement
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों में भरा जोश. बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों में भरा जोश.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:58 PM IST

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने संकेत दिए हैं कि वह भारत के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में खेल सकते हैं, भले ही वह चोटिल हों. उन्होंने कहा, "दर्द सिर्फ एक भावना है", हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इंग्लैंड के थके हुए गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की जरूरत हो सकती है.

चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ड्रॉ रहा, जहां शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शानदार शतकों ने भारत को अंतिम दिन दबदबा बनाने में मदद की. अंतिम घंटे में ड्रामा उस समय देखने को मिला जब इंग्लैंड ने मैच खत्म करने की पेशकश की, जिसे भारतीय टीम ने ठुकरा दिया और खेल जारी रखा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'अगर मैं कप्तान होता तो...', अश्विन ने बेन स्टोक्स को लगाई लताड़, इंग्लैंड क्रिकेट को कर दिया एक्सपोज

स्टोक्स ने बताया कि वह दाहिने हाथ की बाइसेप्स टेंडन की चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने मैदान में 11 ओवर की गेंदबाजी की. उन्होंने कहा, “पांचवां टेस्ट न खेलना बहुत ही असंभव है. मैं हमेशा टीम के लिए हर संभव प्रयास करता हूं. अगर दीवार से टकराना पड़े, तो भी मैं कोशिश करूंगा.'' उन्होंने आगे कहा कि गेंदबाजी और फील्डिंग आसान नहीं रही. मैं शारीरिक रूप से थका हुआ महसूस कर रहा हूं लेकिन खेलता रहूंगा. मैं अपने सभी गेंदबाजों से कहता हूं कि ‘दर्द सिर्फ एक भावना है.’

स्टोक्स इस सीरीज में अब तक सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अबतक 17 विकेट लिए हैं. मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने आठ साल बाद पांच विकेट लिए और इंग्लैंड की 669 रनों की बड़ी पारी में शतक भी जड़ा.

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि वे आखिरी मैच के लिए अंतिम एकादश तय करने में थोड़ा और समय लेंगे ताकि खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट होने का मौका मिल सके.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement