आईसीसी ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब 100 दिन से भी कम का समय बाकी रह गया है. अबकी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है. आईसीसी ने पिछले हफ्ते वर्ल्ड कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया था. ऐसा पहली बार होगा जब भारत अकेले ही पूरे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा.
इस वर्ल्ड कप में मेजाबन टीम पर करोड़ों फैन्स की निगाहें रहेंगी, जिसकी कोशिश 12 साल बाद फिर से विश्व विजेता बनने की है. भारत ने साल 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर खिताब जीता है. वैसी अबकी बार भारत के लिए खिताबी सफर आसान नहीं रहने वाला है. भारत को ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी टीमों से कड़ी टक्कर तो मिलेगी.
श्रेयस की इंजरी से बढ़ी टेंशन
इस मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले फैन्स के मन एक सवाल उठ रहा है कि विश्व कप में भारत का नंबर-4 बल्लेबाज कौन होगा. श्रेयस अय्यर का इस नंबर पर खेलना तय माना जा रहा था, लेकिन वह फिलहाल इंजर्ड हैं और कबतक फिट होंगे यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. 2019 के वर्ल्ड कप से पहले भी नंबर-4 पोजीशन को लेकर काफी बहस हुई थी. तब चयनकर्ताओं ने अंबति रायडू को दरकिनार करते हुए विजय शंकर को टीम में चुना था. हालांकि शंकर 2019 वर्ल्ड कप के दौरान इस भूमिका में पूरी तरह खरे नहीं उतर पाए थे.
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शीर्ष क्रम में तीन बल्लेबाजों शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का स्थान तय है, लेकिन चौथे नंबर जैसे नाजुक स्थान पर श्रेयस के ना होने की स्थिति भारत को अनुभवी बल्लेबाज की कमी खल सकती है. नंबर-4 पोजीशन किसी भी टीम के लिए काफी अहम माना जाता है क्योंकि शुरुआती विकेट्स के जल्द गिरने की स्थिति में इस क्रम पर खेलने वाले बल्लेबाज की जिम्मेदारी पारी संवारने की होती है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद भारत ने चौथे नंबर पर कुल आठ बल्लेबाजों को अबतक आजमाया है.
सूर्या-ईशान के पास शानदार मौका
इन बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन का भी नाम शामिल है. श्रेयस का प्रदर्शन शानदार रहा है और वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद से चौथे नंबर 805 रन बना चुके हैं, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे. केएल राहुल और ऋषभ पंत का भी प्रदर्शन इस क्रम पर शानदार है, लेकिन दोनों फिलहाल चोटिल हैं. केएल राहुल के वर्ल्ड कप तक फिट होने की संभावना है, लेकिन वह शायद नंबर-5 पर ही बैटिंग करने उतरेंगे.
यदि श्रेयस अय्यर फिट नहीं हो पाते हैं तो सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन में से किसी एक को भारत वर्ल्ड कप के दौरान नंबर-4 पर आजमा सकता है. सूर्या और ईशान किशन के बाद विंडीज दौरे के दौरान खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है. देखा जाए तो अभी वर्ल्ड कप में कुछ समय है ऐसे में फैन्स को उम्मीद होगी कि नंबर-4 की पहले सुलझ जाएगी.
2019 वर्ल्ड कप के बाद नंबर-चार पर भारतीय बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर- 22 मैच 805 रन, 47.35 एवरेज
ऋषभ पंत- 11 मैच, 360 रन, 36.00 एवरेज,
केएल राहुल- 4 मैच, 189 रन, 63.00 एवरेज
ईशान किशन- 6 मैच, 106 रन, 21.20 एवरेज
मनीष पांडे- 3 मैच, 74 रन, 24.66 एवरेज
सूर्यकुमार यादव- 6 मैच, 30 रन, 6.00 एवरेज
विराट कोहली- 1 मैच, 16 रन, 16.00 एवरेज
वॉशिंगटन सुंदर- 1 मैच, 11 रन, 11.00 एवरेज
भारतीय टीम के मैचों का शेड्यूल
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई
भारत Vs अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली
भारत Vs पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत Vs बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत Vs न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला
भारत Vs इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत Vs क्वालिफायर-2, दो नवंबर, मुंबई
भारत Vs साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत Vs क्वालिफायर-1, 11 नवंबर, बेंगलुरु
aajtak.in