Jonathan Trott, ODI World Cup 2023: भारत से हार के बाद निशाने पर अफगानी कोच, राशिद खान को लेकर खड़े हुए सवाल

भारत के खिलाफ मुकाबले में स्पिन गेंदबाज राशिद खान को देरी से गेंदबाजी मोर्चे पर लगाया गया. इसे लेकर अफगानी टीम की आलोचना हो रही है. टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि इस फैसले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

Advertisement
जोनाथन ट्रॉट जोनाथन ट्रॉट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

अफगानिस्तान टीम की आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को बांग्लदेश के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. फिर बुधवार (11 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में अफगानिस्तान टीम को आठ विकेट से हार झेलनी पड़ी.

भारत के खिलाफ मैच में अफगानी टीम की रणनीति बिल्कुल कारगर नहीं रही. यहां तक कि स्पिन गेंदबाज राशिद खान को भी गेंदबाजी आक्रमण में काफी देरी से लाया गया. राशिद 15वें ओवर में गेंदबाजी करने आए. अब इसे लेकर अफगानिस्तान की आलोचना हो रही है. हालांकि टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने कहा कि इस फैसले में उनकी कोई भूमिका नहीं है.

Advertisement

ट्रॉट ने मैच के बाद कहा, 'मैंने राशिद को नहीं रोक रखा था. मुझे लगता है कि ऐसी परिस्थिति में जितना जल्दी संभव था उतना जल्दी उनका इस्तेमाल करना चाहिए था. मुझे लगता है कि यह कप्तान (शाहिदी) का विशेषाधिकार है. उन्होंने सोचा होगा कि गेंद थोड़ी पुरानी होने के बाद राशिद को अधिक घुमाव मिलेगा. आप निश्चित रूप से राशिद जैसे खिलाड़ी का मैच में जल्दी इस्तेमाल करना चाहेंगे. यह कुछ ऐसा है जिस पर हमें गौर करना होगा.'

राशिद ने दो खिलाड़ियों को किया आउट

अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 15वें ओवर में जब राशिद को गेंद थमाई तब तक भारतीय टीम ने बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाकर मैच पर दबदबा कायम कर लिया था. राशिद ने अपने पारी के 19वें और अपने तीसरे ओवर में ईशान किशन (47) को आउट कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने पारी के 26वें ओवर में रोहित को बोल्ड किया, लेकिन तब तक मैच अफगानिस्तान के हाथ से लगभग निकल चुका था.

Advertisement

राशिद 8 ओवर में 57 रन पर दो सफलता के साथ अपनी टीम की ओर से विकेट चटकाने वाले इकलौते गेंदबाज बने. मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले 273 रनों के लक्ष्य का पीछा आक्रामक अंदाज में किया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (84 गेंदों में 131 रन) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. भारतीय टीम ने 15 ओवर शेष रहते मैच 8 विकेट से जीत लिया.

कौन हैं जोनाथन ट्रॉट?

जोनाथन ट्रॉट ने अपने इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड की ओर से 52 टेस्ट, 68 वनडे और सात टी-20 मैच खेले. दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए जोनाथन ट्रॉट ने टेस्ट मैचों में 44.08 की औसत से 3835 टेस्ट रन बनाए. उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2009 एशेज सीरीज में की थी. वनडे इंटरनेशल में ट्रॉट के नाम पर 51.25 की औसत से 2819 रन दर्ज हैं. वनडे में ट्रॉट ने चार शतक और 22 अर्धशतक लगाए. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो ट्रॉट ने 23 के एवरेज से 138 रन बनाए. जुलाई 2022 में ट्रॉट को अफगानिस्तान का हेड कोच नियुक्त किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement