अनोखा नहीं ओकीफे का रिकॉर्ड, 40 साल पहले ये भारतीय कर चुका है कारनामा

नामचीन भारतीय लेग स्पिनर ने यह कारनाम 40 साल पहले ही कर दिखाया था, वो भी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर.

Advertisement
भगवत चंद्रशेखर भगवत चंद्रशेखर

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओकीफे ने कोई अनोखा प्रदर्शन नहीं किया है. रिकॉर्ड बुक में देखें तो पता चलता है कि नामचीन भारतीय लेग स्पिनर ने यह कारनाम 40 साल पहले ही कर दिखाया था, वो भी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर.

अब ओकीफे ने दोनों पारियों में लिए 35/6, 35/6
दरअसल, ओकीफे ने तीन दिन में ही खत्म हुए पुणे टेस्ट की पहली पारी में 35 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में भी 35 रन देकर 6 विकेट यानी 35-35 रन देकर 6-6 विकेट विकेट लिए. यह पहला ऐसा कारनामा नहीं है, जब किसी गेंदबाज ने दोनों पारियों में समान रन चुकाते हुए 6-6 विकेट लिए हों.

Advertisement

तब चंद्रशेखर ने दोनों पारियो में लिए थे 52/6, 52/6
भारत के पूर्व लेग स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने 1977-1978 के मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की पहली पारी में 52 रन देकर 6 विकेट और दूसरी पारी में भी 52 रन देकर 6 विकेट लिए. चंद्रशेखर के इसी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से मात दी थी.

-दिलचस्प संयोग 333 और 222 का
एक ओर जहां ऑस्ट्रेलिया ने ओकीफे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत पर 333 रन से जीत हासिल की, वहीं 1977-1978 में भगवत चंद्रशेखर के उसी 12 विकेटों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 222 रन से हराया था.

पाकिस्तान के लेग ब्रेक गुगली बोलर इंतिखाब आलम ने 1969 में न्यूजीलैंड के खिला ढाका टेस्ट की दोनों पारियों में 91/5 और 91/5 विकेट लिए थे.

 -अपनी धरती पर भारत ने पांचवीं बार तीन दिन में टेस्ट गंवाया
पुणे टेस्ट को भारत ने महज तीन दिन में गंवा दिया. ये पांचवां मौका था, जब भारत अपनी धरती पर 3 दिन में ही टेस्ट मैच हार गया. जानिए कब-कब..?

Advertisement

विरुद्ध इंग्लैंड 1951-52- कानपुर टेस्ट 8 विकेट से

विरुद्ध द. अफ्रीका 1999-00- मुंबई टेस्ट 4 विकेट से

विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2000-2001- मुंबई टेस्ट 10 विकेट से

विरुद्ध द. अफ्रीका 2007-08- अहमदाबाद टेस्ट पारी और 90 रन से

विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया 2016-17- पुणे टेस्ट 333 रन से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement