क्राइस्टचर्च टेस्ट: ईश सोढ़ी की जुझारू बल्लेबाजी, इंग्लैंड के हाथ से फिसली जीत

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट 219 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद सोढ़ी और नील वेग्नर (7 रन, 103 गेंद, 1 चौका) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 37 रनों की साझेदारी ने मैच ड्रॉ करा दिया

Advertisement
ईश सोढ़ी को बधाई देते विलियमसन ईश सोढ़ी को बधाई देते विलियमसन

विश्व मोहन मिश्र

  • क्राइस्टचर्च ,
  • 03 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

ईश सोढ़ी की नाबाद 56 रनों की संघर्षपूर्ण पारी (168 गेंद, 9 चौके) की बदौलत न्यूजीलैंड ने सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड से जीत छीन ली. यह टेस्ट ड्रॉ करा कीवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया.

क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 382 रनों का लक्ष्य मिला था, उसने 256/8 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के 7 विकेट 219 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद सोढ़ी और नील वेग्नर (7 रन, 103 गेंद, 1 चौका) के बीच आठवें विकेट के लिए हुई 37 रनों की बेशकीमती साझेदारी ने मैच ड्रॉ करा दिया. हालांकि, इसमें टॉम लाथम (83) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (56) की पारियों का भी अहम योगदान रहा.

Advertisement

किवी टीम ने दिन की शुरुआत 42 रनों पर बिना किसी नुकसान से की थी. स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिन की पहली ही गेंद पर जीत रावल (17) को मार्क स्टोनमैन के हाथों कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर केन विलियमसन को विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया.

यहां से किवी टीम के विकेटों का पतन शुरू हो गया, हालांकि लाथम एक छोर पर खड़े थे. रॉस टेलर (13), हेनरी निकोलस (13), बीजे वॉटलिंग (19) विकेट पर पैर नहीं जमा सके. लाथम 162 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड के छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 207 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए.

यहां से ग्रैंडहोम और सोढ़ी ने टीम को संभाला और सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की. मार्क वुड ने ग्रांडहोम को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया. वह 219 के कुल स्कोर पर आउट हुए. फिर सोढ़ी और वेग्नर ने जमकर संघर्ष किया. वेग्नर मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए. 

Advertisement

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 307 रन बनाए थे. वहीं न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 278 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 352/9 रनों पर घोषित कर किवी टीम को 382 रनों का लक्ष्य दिया था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement