वापसी को तैयार स्टोक्स, नाइट क्लब विवाद के बाद से थे बाहर

इस स्टार ऑलराउंडर को पिछले साल सितंबर में नाइटक्लब के बाहर हुई घटना के बाद से टीम में नहीं लिया गया था.

Advertisement
मैदान पर स्टोक्स मैदान पर स्टोक्स

विश्व मोहन मिश्र

  • वेलिंगटन,
  • 24 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

बेन स्टोक्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. इंग्लैंड की टीम रविवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में उतरेगी. स्टोक्स आखिरी बार 24 सितंबर 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ब्रिस्टल वनडे में उतरे थे. आईपीएल नीलामी में इस इंग्लिश ऑलराउंडर को राजस्थान रॉयल्स ने सर्वाधिक 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.

ये भी पढ़िए- कैमरे ने पकड़ी बेन स्टोक्स की सड़क पर 'फाइट', फुटेज हुए वायरल

Advertisement

इस स्टार हरफनमौला खिलाड़ी को पिछले साल सितंबर में नाइटक्लब के बाहर हुई घटना के बाद से टीम में नहीं लिया गया था. ब्रिस्टल मजिस्ट्रेट्स कोर्ट में उन्हें हंगामा करने के आरोप का दोषी नहीं पाया गया, जिसके बाद ही वह पिछले हफ्ते न्यूजीलैंड में इंग्लैंड टीम से जुड़े.

टीम से बाहर चल रहे स्टोक्स ने गर्लफ्रेंड से की शादी, पहले से हैं दो बच्चे

हालांकि, पहले वनडे के लिए इंग्लैंड ने अभी तक टीम नहीं चुनी है और स्टोक्स मैच अभ्यास भी नहीं कर पाए हैं, लेकिन कप्तान इयोन मॉर्गन ने इशारा दिया कि वह लाइन-अप में शामिल होंगे.

मॉर्गन ने कहा, ‘वह अच्छे फॉर्म में दिखते हैं, जब से वह जुड़े हैं, तब से मैदान पर काफी अभ्यास कर रहे हैं और यह देखना शानदार है. यह लंबे समय में उनका पहला मैच होगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement