New Zealand Squad For India Series: भारत के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, बोल्ट-गुप्टिल की छुट्टी

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का ऐलान हो गया है. खास बात यह है कि टीम में ट्रेंट बोल्ट और ओपनर मार्टिन गुप्टिल को जगह नहीं मिली है. दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 नवंबर से होनी है. वहीं

Advertisement
NZ Team NZ Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. कप्तान केन विलियमसन पहले की तरह ही न्यूजीलैंड का नेतृत्व करेंगे. लेकिन अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और बाएं हाथ के तेज ट्रेंट बोल्ट के लिए कोई जगह नहीं है. कीवी टीम ने हाल के दिनों में मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर युवा बल्लेबाज फिन एलेन का उपयोग करने का विकल्प चुना है. एलन को एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement

न्यूजीलैंड की टी20 टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर.

न्यूजीलैंड की वनडे टीम: केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी.

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा कि बोल्ट और गप्टिल को बाहर करना एक कठिन निर्णय था, लेकिन इन दोनों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के दरवाजे खुले हुए हैं. उन्होंने कहा, 'जब ट्रेंट ने अगस्त में न्यूजीलैंड क्रिकेट का अनुबंध ठुकरा दिया, तो हमने संकेत दिया था कि उन खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास केंद्रीय या घरेलू अनुबंध हैं और यहां ऐसा ही हुआ है. हम सभी ट्रेंट की विश्व स्तरीय क्षमता से अवगत हैं, लेकिन हम दूसरों को अवसर और अनुभव देना चाहते हैं.

Advertisement

स्टीड कहते हैं, 'व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शीर्ष क्रम में फिन के उभरने का मतलब है कि मार्टिन गप्टिल जैसा प्लेयर चूक जाता है. यही इस खेल की प्रकृति है. 50 ओवर के विश्व कप में एक साल से भी कम समय बचा है, हम फिन को वनडे क्रिकेट का अनुभव हासिल करने का मौका देने के इच्छुक हैं, खासकर भारत जैसी टीम के खिलाफ. उन दोनों खिलाड़ियों के लिए संदेश यह है कि आगे बहुत सारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और निश्चित रूप से उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.'

भारत पहले ही कर चुका टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ने अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर दिया था. विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी जैसे बड़े प्लेयर्स इस दौरे पर दोनों ही सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे. वहीं शिखर धवन को वनडे टीम की कप्तानी का जिम्मा मिला है.

भारत की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक.

भारत की वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक.

Advertisement

भारत का न्यूजीलैंड दौरा (शेड्यूल)
• 18 नवंबर पहला टी20, वेलिंगटन
• 20 नवंबर दूसरा टी20, माउंट माउंगनुई
• 22 नवंबर तीसरा टी20, ऑकलैंड

• 25 नवंबर पहला वनडे, ऑकलैंड
• 27 नवंबर दूसरा वनडे, हैमिल्टन
• 30 नवंबर तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement