Shoaib Khan: W,W,W... इस 'अनजान' क्रिकेटर ने काटा गदर, हासिल किया अनिल कुंबले वाला परफेक्ट 10

इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ तीन मौके ऐसे आए जब किसी गेंदबाज ने पारी में सभी 10 विकेट झटके. जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल यह कारनामा कर चुके हैं. तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनाम किया. अब मुंबई की प्रतिष्ठित कांगा लीग में एक गेंदबाज ने पारी में 10 विकेट लिए.

Advertisement
Shoaib Khan (Photo Credit- Mumbai Cricket Association) Shoaib Khan (Photo Credit- Mumbai Cricket Association)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST

क्रिकेट इतिहास में ऐसे कम ही मौके आए जब किसी गेंदबाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट लिए. इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कारनामा सिर्फ तीन बार हुआ है. इंग्लैंड के महान जिम लेकर, पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले और एजाज पटेल (न्यूजीलैंड) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. तीनों ने ही टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनाम किया.

अब मुंबई की प्रतिष्ठित कांगा लीग में एक गेंदबाज ने पारी में 10 के 10 विकेट ले लिए. इस गेंदबाज का नाम है- शोएब खान. बाएं हाथ के स्पिनर शोएब कांगा लीग ई-डिवीजन में गौड़ सारस्वत क्रिकेट क्लब (Gaud Saraswat CC) के लिए खेल रहे थे. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज की पिच पर शोएब ने बिना ब्रेक के लगातार 17.4 ओवर गेंदबाजी की और जौली क्रिकेटर्स (Jolly Cricketers) के सभी 10 बल्लेबाजों को आउट किया. 

Advertisement

शोएब खान की कातिलाना गेंदबाजी के चलते जौली क्रिकेटर्स की टीम 67 रन पर आउट हो गई. जवाब में गौड़ सारस्वत ने अंकुर दिलीपकुमार सिंह के नाबाद 27 रन की बदौलत छह विकेट पर 69 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. इसके बाद जॉली क्रिकेटर्स ने अपनी दूसरी पारी में 36-3 रन बनाए. पहली पारी की लीड के आधार पर गौड़ सारस्वत ने जीत हासिल की.

...जब कुंबले-लेकर और एजाज ने रचा इतिहास

बता दें जिम लेकर ने साल 1956 में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 रन विकेट लेने के अद्भुत आंकड़े दर्ज किए थे. वहीं अनिल कुंबले ने साल 1999 में नई दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 26.3 ओवर्स में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे. फिर एजाज पटेल ने दिसंबर 2021 में भारत के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट मैच में 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए.

Advertisement

कांगा लीग प्रतियोगिता पूर्व क्रिकेटर डॉ. होरमासजी कांगा के सम्मान में शुरू की गई थी. होरमासजी कांगा ने 43 फर्स्ट क्लास मैचों में 1905 रन बनाए थे और 33 विकेट भी लिए. कांगा लीग मुंबई के विभिन्न मैदानों- आजाद मैदान, शिवाजी पार्क, क्रॉस मैदान आदि में खेली जाती है. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस लीग में खेल चुके हैं. सचिन ने साल 1984 में जॉन ब्राइट क्रिकेट क्लब की ओर से 11 साल की उम्र में इस लीग में अपना डेब्यू किया था. उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी साल 2013 में कांगा लीग में पदार्पण किया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement