धोनी ने गाया गाना- 'जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए'

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों ब्रेक पर हैं. 38 साल के धोनी जुलाई में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही नहीं खेल रहे हैं.

Advertisement
इंस्टाग्राम फोटो इंस्टाग्राम फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

  • गाना गाते धोनी का वीडियो वायरल
  • दोस्तों के साथ गा रहे धोनी...

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों ब्रेक पर हैं. 38 साल के धोनी जुलाई में इंग्लैंड में वनडे विश्व कप में भारत के सेमीफाइनल में बाहर होने के बाद से ही नहीं खेल रहे हैं. वह वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेले. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ छह दिसंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे.

Advertisement

अब धोनी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे एक इंस्टाग्राम यूजर ने पोस्ट किया है. धोनी को इस वीडियो में फिल्म जुर्म का गाना, 'जब काई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए, तुम देना साथ मेरा ओ हमनवा...गाते सुना जा सकता है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कब वापसी करेंगे, या फिर संन्यास की घोषणा कर देंगे, ये सवाल इन दिनों सुर्खियों में है. पिछले दिनों मुंबई में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे धोनी से जब पूछा गया कि वह कब तक क्रिकेट से बाहर रहेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा था, 'जनवरी तक मत पूछो.'

धोनी T-20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं? गांगुली ने कहा, उन्हीं से पूछो

धोनी खुद को फिट रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. धोनी को कुछ दिन पहले झारखंड अंडर-23 टीम के साथ अभ्यास करते देखा गया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कहा चुके हैं कि धोनी को वही सम्मान दिया जाएगा, जिसका उन जैसा दिग्गज खिलाड़ी हकदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement