इंदौर में नहीं होगा भारत-इंडीज का वनडे मैच? BCCI-MPCA में विवाद

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले वनडे इंटरनेशनल मैच के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है.

Advertisement
Indore holkar stadium (फोटो- Getty) Indore holkar stadium (फोटो- Getty)

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 24 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले वनडे मैच के वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है, क्योंकि मुफ्त पास को लेकर बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ में मतभेद हैं.

बीसीसीआई के नए संविधान के अनुसार स्टेडियम की कुल क्षमता में 90 प्रतिशत टिकट सार्वजनिक बिक्री के लिए रखे जाने चाहिए जिसका मतलब है कि राज्य के पास सिर्फ 10 प्रतिशत मुफ्त टिकट बचेंगे.

Advertisement

इस मामले में होल्कर स्टेडियम की क्षमता 27000 दर्शकों की है और एमपीसीए के पास 2700 मुफ्त टिकट होंगे. बीसीसीआई ने भी अपने प्रायोजकों के लिए मुफ्त पास में हिस्सा मांगा है और यही विवाद की वजह है.

एमपीसीए के संयुक्त सचिव मिलिंद कनमादिकर ने रविवार को पीटीआई से कहा, ‘एमपीसीए की प्रबंध समिति ने फैसला किया है कि अगर बीसीसीआई मुफ्त टिकट की अपनी मांग से पीछे नहीं हटता है तो इंदौर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच का आयोजन संभव नहीं होगा. हमने बीसीसीआई को इसकी जानकारी दे दी है.’

रोहित बनना चाहते थे टेस्ट ओपनर, BCCI के फैसले से गांगुली हैरान

कनमादिकर ने कहा, ‘हम हॉस्पिटैलिटी टिकट की बीसीसीआई की मांग को स्वीकार नहीं कर सकते. पवेलियन (हॉस्पिटैलिटी) गैलरी में सिर्फ 7000 सीटें हैं और 10 प्रतिशत के हिसाब से हमारे पास सिर्फ 700 सीटें बचती हैं. अगर इसमें से अगर हम पांच प्रतिशत टिकट दे देते हैं तो हमारे पास सिर्फ 350 हॉस्पिटैलिटी टिकट बचेंगे.’

Advertisement

टेस्ट टीम में चयन, मयंक अग्रवाल ने बताया कहां से आया फोन

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘हम इंदौर से मैच को स्थानांतरित नहीं करना चाहते, लेकिन अगर वे परेशानी पैदा करेंगे तो हमें वैकल्पिक स्थल तैयार करना होगा. यह कनमादिकर की ओर से पूरी तरह से ब्लैकमेल करने की रणनीति है.’

अधिकारी ने सुझाव दिया कि मुद्दा टिकट नहीं बल्कि कुछ और है. उन्होंने कहा, ‘भारत के 2017 के वेस्टइंडीज दौरे के दौरान मिलिंद कनमादिकर को प्रशासनिक मैनेजर के तौर पर जाना था. लेकिन, सीओए प्रमुख विनोद राय ने इस पर रोक लगा दी क्योंकि उन्हें लगता था कि यह राज्य इकाइयों के अधिकारियों को घुमाने का तरीका था. कनमादिकर इसे नहीं भूले हैं और यह उनका बदला लेने का तरीका है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement