Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने खरीदी नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार, तीन सेकंड में पकड़ती है 100 की रफ्तार

टीम इंडिया के स्पीड स्टार मोहम्मद शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप (Jaguar F-Type) कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पास और भी कई लग्जरी कारें हैं. वह बाइक के भी बड़े शौकीन हैं...

Advertisement
Mohammed Shami buy luxury car Jaguar F-type (Twitter) Mohammed Shami buy luxury car Jaguar F-type (Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST
  • मोहम्मद शमी के पास कई लग्जरी कारें हैं
  • शमी ने हाल ही में 150 वनडे विकेट पूरे किए

Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों क्रिकेट से दूर आराम कर रहे हैं. मगर इसी बीच उन्होंने अपने लिए एक नई लग्जरी स्पोर्ट्स कार खरीदी है. वनडे क्रिकेट में 150 विकेट की उपलब्धि हासिल करने के बाद शमी ने खुद को यह कार गिफ्ट दी है.

दरअसल, भारत के स्पीड स्टार शमी ने शुक्रवार को ही रेड कलर की जगुआर एफ-टाइप (Jaguar F-Type) कार खरीदी है. यह एक स्पोर्ट्स कार है, जो 3.7 सेकंड में ही 100 की रफ्तार पकड़ लेती है.

Advertisement

एक करोड़ से ज्यादा कीमत है कार की

इस नई स्पोर्ट्स कार का पावरफुल इंजिन V8 331 kW है, जिसके कारण ही ये कार इतने कम सेकंड में 100 की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की शोरूम कीमत 98.13 लाख रुपए है. ऑनरोड यह कार एक करोड़ से ज्यादा कीमत की होगी. इस कार में 8 स्पीड तक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हैं.

31 साल के शमी ने यह कार शिवा मोटर्स से खरीदी है. कार के साथ शमी और शिवा मोटर्स के डायरेक्टर अमित गर्ग ने फोटो खिंचवाई. अमित गर्ग ने ही कार की चाबी शमी को सौंपी. इसके फोटो अमित ने ही अपने लिंकडिन अकाउंट से शेयर किए हैं. इसी के साथ शमी ने अपने साइन की हुई एक बॉल भी अमित गर्ग को गिफ्ट दी. यह सभी फोटो अमित ने शेयर किए.

Advertisement

हाल ही रॉयल एन्फील्ड की दिखाई थी झलक

भारतीय तेज गेंदबाज शमी के पास यह कोई पहली नई लग्जरी कार नहीं है. वह कई कारों के मालिक हैं. शमी के पास टोयोटा फॉर्च्यूनर, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और एक ऑडी कार भी है. हाल ही में उत्तर प्रदेश के रहने वाले शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी. इसमें उन्होंने अपनी बाइक रॉयल एन्फील्ड जीटी 650 की झलक दिखाई थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement