IND vs PAK Asia Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को दूसरा झटका, शाहीन के बाद ये स्टार प्लेयर बाहर

एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है. वसीम से पहले शाहीन आफरीदी को भी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था.

Advertisement
मोहम्मद वसीम जूनियर (@Getty Images) मोहम्मद वसीम जूनियर (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

एशिया कप 2022 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ब्लॉकबस्टर मैच खेला जाना है. इस मैच से पहले ही पाकिस्तान टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर साइड स्ट्रेन के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी है.

Advertisement

बयान में कहा गया है, 'बुधवार को पाकिस्तानी टीम के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी. टीम के मेडिकल स्टाफ द्वारा मोहम्मद वसीम जूनियर का मूल्यांकन किया गया और फिर उनका एमआरआई स्कैन भी हुआ. मेडिकल टीम वसीम के रिहैबिलिटेशन पर करीब से नजर रखेगी और इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से पहले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उसकी वापसी का फिर से मूल्यांकन किया जाएगा.'

हसन अली टीम से जुड़ेंगे

बयान के मुताबिक तेज गेंदबाज हसन अली को वसीम के रिप्लेसमेंट के रूप में नामित किया गया है. हसन अली पिछले तीन हफ्तों से नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे थे और वर्तमान में रावलपिंडी में हैं. जैसे ही ईटीसी हसन को एक प्रतिस्थापन खिलाड़ी के रूप में मंजूरी देता है, वह यूएई के लिए रवाना हो जाएंगे.

Advertisement

धाकड़ फॉर्म में थे वसीम जूनियर

मोहम्मद वसीम जूनियर ने पिछला मैच इसी महीने नीदरलैंड के खिलाफ वनडे खेला था, जिसमें उन्होंने 36 रन देकर 4 विकेट झटके थे. उन्होंने जून में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच में तीन विकेट भी झटके थे. वसीम ने अब तक कुल 11 टी20 मैच खेले, जिसमें 17 विकेट लिए हैं. एशिया कप में भारत के खिलाफ उन्हें पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में जगह मिलना लगभग तय था.

शाहीन आफरीदी भी हुए थे बाहर

मोहम्मद वसीम से कुछ दिनों पहले तेज गेंदबाज शाहीन आफरीदी भी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए थे. गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान फील्डिंग करते हुए शाहीन के दाहिने घुटने में चोट लग गई थी. इसके बाद स्कैन रिपोर्ट के बाद पीसीबी की मेडिकल एडवाइजरी कमेटी ने शाहीन आफरीदी को 4-6 सप्ताह के आराम की सलाह दी. आफरीदी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया गया था.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हसनैन, हसन अली, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement