मोहम्मद शमी ने डाली 1 करोड़ वाली गाड़ी के साथ फोटो, फैन्स बोले- भाई धीरे चलाना

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी नई कार के साथ तस्वीर शेयर की है. श्रीलंका सीरीज़ से पहले यह फोटो वायरल हो गई है. अब फैन्स ने उनसे अपील की है कि वह धीरे ही गाड़ी चलाएं. मोहम्मद शमी लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
मोहम्मद शमी ने डाली जैगुआर के साथ फोटो मोहम्मद शमी ने डाली जैगुआर के साथ फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

टीम इंडिया को 10 जनवरी से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाना है. सीनियर बॉलर मोहम्मद शमी भी इस सीरीज़ के साथ वापसी कर रहे हैं, वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए शमी की फॉर्म और फिटनेस काफी अहम है. इस बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

मोहम्मद शमी ने अपनी लाल रंग की जैगुआर कार के साथ फोटो शेयर की है, फैन्स इस तस्वीर की तारीफ कर रहे हैं. शमी ने पिछले साल जुलाई में ही जैगुआर की एफ-टाइप स्पोर्ट्स कार खरीदी थी. मोहम्मद शमी की यह फोटो वायरल हुई तो लोगों ने उन्हें ऋषभ पंत की याद दिलाई और तेज़ रफ्तार गाड़ी ना चलाने की सलाह दी. 
 

Advertisement

फैन्स ने लिखा कि प्लीज़ धीरे ही गाड़ी चलाएं, कुछ फैन्स ने लिखा कि ये बहुत तेज़ वाली गाड़ी है, भाई संभालकर. फैन्स ने लगातार मोहम्मद शमी को तेज़ गाड़ी ना चलाने की सलाह दी. साथ ही उन्हें उनके कमबैक को लेकर शुभकामनाएं भी दीं. 
 

बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेला था, करीब 6 महीने के बाद वह टीम में वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज करने जा रही है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप होना है, यही वजह है कि अब हर वनडे मैच और सीरीज़ पर नज़रें बनी हुई हैं. 

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और जसप्रीत बुमराह.

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), नुवानिडु फर्नांडो, आविष्का फर्नांडो, अशेन बंडारा, पथुम निसंका, धनंजय डिसिल्वा, चरित असलंका, चामिका करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन, डुनिथ वेलालेज, जेफरी वेंडरसे, कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा और महीष तीक्ष्णा.

वनडे सीरीज का शेड्यूल:
10 जनवरी- पहला वनडे,  गुवाहाटी, दोपहर 1.30 बजे
12 जनवरी- दूसरा वनडे, कोलकाता, दोपहर 1.30 बजे
15 जनवरी- तीसरा वनडे, तिरुवनंतपुरम, दोपहर 1.30 बजे
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement