Mohammed Shami Ind Vs Aus T20 WC: 'ये तो प्लान था…', 20वें ओवर में क्यों हुई मोहम्मद शमी की वाइल्ड कार्ड एंट्री? रोहित शर्मा ने बताया

मोहम्मद शमी के चमत्कारिक ओवर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वॉर्म-अप मैच का नतीजा पलट दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में 6 रनों से जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि मोहम्मद शमी ने मैच में सिर्फ एक ही ओवर क्यों किया.

Advertisement
मोहम्मद शमी ने कर दिया कमाल मोहम्मद शमी ने कर दिया कमाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का मिशन शुरू हो गया है. 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वॉर्म-अप मैच में टीम इंडिया ने 6 रनों से जीत दर्ज की. एक वक्त पर लग रहा था कि भारत के हाथ से यह मैच निकल गया, लेकिन वाइल्ड कार्ड एंट्री की तरह मोहम्मद शमी 20वां ओवर फेंकने आए और उन्होंने पूरा गेम ही पलट दिया. 

मोहम्मद शमी के इस ओवर में कुल 4 विकेट आए, जिसमें एक रनआउट भी शामिल रहा. मोहम्मद शमी जिन्होंने पूरे मैच में एक भी ओवर नहीं किया और सीधा आखिरी ओवर फेंकने आए, ये आखिर कैसे हुआ. इस पर कप्तान रोहित शर्मा ने अपने प्लान का खुलासा भी किया.

Advertisement

क्लिक करें: पूरे मैच में बाहर बैठे थे मोहम्मद शमी, आखिरी की 6 बॉल से पलटा मैच, ऐसे घुटनों पर आया ऑस्ट्रेलिया

कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, ‘मोहम्मद शमी लंबे वक्त के बाद वापस आ रहे हैं, ऐसे में हमारे प्लान का हिस्सा था कि हम उन्हें एक ओवर करवाएंगे. और हम उन्हें डेथ ओवर्स में मौका देकर चैलेंज देना चाहते थे, इसलिए उन्हें आखिरी ओवर दिया गया यह प्लान का हिस्सा था. और बाकी आपने देखा कि उन्होंने क्या किया.’

वॉर्म-अप मैच में मिली जीत पर रोहित शर्मा ने कहा कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन आखिरी में 10-15 रन और भी बन सकते थे. हम आखिरी तक रुके रहना चाहते थे, सूर्या ने यही करने का काम किया. कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री बड़ी होने की वजह से आपको काफी सोच समझकर खेलना होगा, विकेट का इस्तेमाल सही तरीके से करना जरूरी है. 

आखिरी ओवर में जाकर जीती टीम इंडिया

अगर वॉर्म-अप मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने यहां पहले बैटिंग की और 186 का स्कोर बनाया. भारत की ओर से केएल राहुल ने 57 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की धमाकेदार पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. 

वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 180 रन बनाए और 6 रनों से मैच गंवा दिया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने 76 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए सिर्फ 11 रन चाहिए थे, तब लगा कि टीम जीत जाएगी. लेकिन मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 3 विकेट लिए, इसके अलावा एक रनआउट भी हुआ. ऐसे में टीम इंडिया ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement